OnePlus 13T में मिलेगा iPhone वाला ये सबसे खास फीचर, फोटोग्राफी में आएगा डबल मजा!
OnePlus जल्द ही अपना नया कॉम्पैक्ट फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे OnePlus 13T के नाम से पेश किया जा सकता है। यह डिवाइस उन यूजर्स के लिए शानदार होगा जो डिस्प्ले क्वालिटी से समझौता किए बिना ज्यादा कॉम्पैक्ट और पावरफुल फोन पसंद करते हैं। डिवाइस में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। चलिए इसके बारे में जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा लग रहा है कि OnePlus भी इन दिनों अपने लाखों फैंस को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल, कुछ हफ्ते पहले वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने कंफर्म किया था कि कंपनी अपने डिवाइस से अलर्ट स्लाइडर को पूरी तरह से हटाने की सोच रही है। हालांकि कंपनी इस बटन को हटाने के साथ कुछ नया लाने की तैयारी में है जो पहली बार OnePlus 13T पर देखने को मिल सकता है। लीक्स में ऐसा कहा जा रहा है कि वनप्लस 13T में अब अलर्ट स्लाइडर को iPhone जैसे एक्शन बटन से बदला जा सकता है, जिसे क्विक Key कहा जा रहा है। इस क्विक Key में बहुत से कस्टमाइजेशन देखने को मिलेंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13T में खास क्विक की
हालिया लीक्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे वनप्लस एप्पल के हालिया हार्डवेयर से इंस्पिरेशन ले रहा है, क्योंकि आने वाले वनप्लस 13T में एक नया क्विक की फीचर होने की बात कही जा रही है। अपकमिंग डिवाइस को सामने से देखने पर हैंडसेट के बाईं ओर एक छोटा बटन दिखाई दे रहा है। यह काफी हद तक एप्पल के लेटेस्ट iPhones में मिलने वाले कैमरा बटन जैसा लग रहा है।
वनप्लस चाइना के चेयरमैन ली जी लुइस ने हाल ही में इस नए फीचर को हाइलाइट करते हुए एक टीजर भी पोस्टर किया है। कंपनी के चेयरमैन के अनुसार, क्विक की रेगुलर अलर्ट स्लाइडर की तुलना में काफी बेहतर है, जो लंबे समय से वनप्लस डिवाइस की पहचान बनी हुई है।
OnePlus 13T will be the first smartphone to feature an Action Button (single press for silent, vibrate, and mute), replacing OnePlus' iconic alert slider.#oneplus13t pic.twitter.com/16Baaqzu4k
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 7, 2025
सबसे पावरफुल चिपसेट से लैस
बता दें कि फोन ऑफिशियल लॉन्च से पहले बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu पर भी स्पॉट किया गया है, जिसमें कई पावरफुल स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। मॉडल नंबर PKX110 के साथ स्पॉट हुआ यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस दिख रहा है और यह एंड्रॉयड 15 पर चलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 120Hz डिस्प्ले, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगी।
छोटी स्क्रीन पर बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस
डिजाइन की बात करें तो लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि डिवाइस इस बार अपनी अलग पहचान बना सकता है। 13T में डुअल-कैमरा सेटअप की सुविधा होने की उम्मीद है जो वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल पिल-शेप्ड मॉड्यूल के साथ आ सकता है।डिस्प्ले के मामले में, वनप्लस 13T भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.3-इंच 1.5K OLED पैनल ऑफर कर सकता है, जो कि स्टैंडर्ड वनप्लस 13 की 6.82-इंच स्क्रीन से छोटा है, लेकिन छोटी स्क्रीन होने के बावजूद ये बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस दे सकता है। यह उन यूजर्स के लिए शानदार फोन बना सकता है जो डिस्प्ले क्वालिटी से समझौता किए बिना ज्यादा कॉम्पैक्ट फोन पसंद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।