Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh से बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा OnePlus 13T, मिलेगा कॉम्पैक डिजाइन और पावरफुल प्रोसेसर

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 02:05 PM (IST)

    OnePlus 13T स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी लगातार इसे टीज कर रही है। यह फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी के साथ लॉन्च होगा। खबरों की मानें तो वनप्लस के इस फोन में 6200mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। 

    Hero Image
    OnePlus 13T स्मार्टफोन में मिलेगा बड़ा बैटरी पैक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13T का लॉन्च कंफर्म हो गया है। कपनी इस फोन को सोशल मीडिया पर लगातार टीज कर रही हैं। वनप्लस चाइना के प्रेसिडेंट Li Jie ने अपने अपकमिंग फोन को लेकर सोशल मीडिया हैंडल में कुछ डिटेल्स कन्फर्म की हैं। वनप्लस का यह फोन फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ कॉम्पैक्ट साइज में लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Li Jie ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि अपकमिंग फोन 6000mAh से बड़ी बैटरी मिलेगी। इस फोन के साथ कंपनी कॉम्पैक्ट सेगमेंट के लिए नया बेंचमार्क सेट कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 13T में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

    OnePlus 13T की चार्जिंग स्पीड

    अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, OnePlus 13T स्मार्टफोन को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। चीन की 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में Oppo का एक मॉडल मॉडल नंबर PKX110 के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके 80W चार्जर के साथ आने की संभावना जताई जा रही है। उम्मीद है कि यह फोन OnePlus 13T स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि अभी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को लेकर कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    OnePlus 13T : संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    वनप्लस के अपकमिंग OnePlus 13T स्मार्टफोन में 6.3-इंच का 1.5K फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। दमदार बैटरी के साथ यह फोन जबरदस्त परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। इस फोन को क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite SoC दिया जा सकता है।

    इसके साथ ही इसमें गेमिंग-फोकस्ड इंजन भी दिया जाएगा, जो CPU और GPU फ्रिक्वेंसी को डायनामिक तरीके से एडजस्ट करेगा और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। यह अपकमिंग फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर रन करेगा।

    यह भी पढ़ें: 7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y300 Pro+, क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

    फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के इस फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। यह कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ रिलीज किया जा सकता है। यह फोन चीन में 4000 युआन (करीब 46,000 रुपये) से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: OnePlus 13T स्मार्टफोन इसी महीने होगा लॉन्च, क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner