Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SmartPhones launch This Week: इस हफ्ते धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 06:56 PM (IST)

    SmartPhones launch This Week फेस्टिवल सीजन के दौरान कई स्मार्टफोन लांच हो चुके हैं तो कई होने बाकी है। आज हम आपको इस हफ्ते लांच होने जा रहे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें Google MotorolaInfinix और Xiaomi के स्मार्टफोन होंगे।

    Hero Image
    Smartphones photo credit - Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। SmartPhones launch This Week: 5G लांच होने के बाद स्मार्टफोन भी काफी लांच होंगे। इस हफ्ते कई स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं। इनमें मिड रेंज फोन से लेकर फ़्लैगशिप फोन तक शामिल हैं। त्योहारी मौसम में नए फोन लांच होने से ग्राहकों के पास भी विकल्प ज्यादा उपलब्ध रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते ये स्मार्टफोन लांच होंगे

    • Google Pixel 7 Series- इस हफ्ते का सबसे बड़ा लांच Google की Pixel 7 सीरीज है। Google Pixel 7 सीरीज 6 अक्टूबर को भारत समेत पूरे विश्व भर में लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज से Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro नाम से 2 स्मार्टफोन लांच हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गूगल पिक्सल 7 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल लगा हो सकता है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोन में 50 MP का मेन बैक कैमरा और 13 MP का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में डुअल पिक्सल 10 MP का कैमरा मिल सकता है। गूगल पिक्सल 7 सीरीज में Tensor G2 प्रोसेसर लगा होगा। फोन की बैटरी पिछली सीरीज के मुकाबले बेहतर हो सकती है।

    Google Pixel 7 Pro फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद है। इस फोन में भी Tensor G2 प्रोसेसर लगा होगा। फोन में 12 GB की रैम मिल सकती है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का मेन बैक कैमरा 50 MP का मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 48 MP और 13 MP के दो और कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा फोन में भी 10 MP का फ्रंट कैमरा लगा मिल सकता है।

    • Moto G72- मोटोरोला 3 अक्टूबर को भारत में Moto G72 स्मार्टफोन लांच करेगी। इस फोन में 108 MP का अल्ट्रा-पिक्सल कैमरा दिया जाएगा। इसमें Mediatek helio G99 प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन pOLED डिस्प्ले के साथ भारत में आएगा।
    • Infinix Zero Ultra 5G- Infinix 5 अक्टूबर को अपने Zero Ultra इवेंट का आयोजन करने जा रही है। कंपनी इस इवेंट में Infinix Zero Ultra 5G को भी लॉन्च करेगी। इस फोन में 200 MP का कैमरा लगा हो सकता है। इसके अलावा फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।
    • Xiaomi 12T Series- चीनी कंपनी शाओमी भी 4 अक्टूबर 2022 को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। कंपनी इस इवेंट में Xiaomi 12T सीरीज के तहत Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Redmi Pad और TWS के भी लांच होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- 5G फोन लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च ना करें, ये हैं 15,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन 

    JioPhone 5G का कोडनेम है गंगा, जानिए सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के लीक फीचर्स और कीमत