Smartphone से चेक करें तबीयत का हाल, इस App से ले सकते हैं Thermometer का काम
Smartphone Thermometer App To Detect Human Body Temperature ह्यूमन बॉडी टेम्प्रेचर हाई है तो यह फीवर की स्थिति होती है। हालांकि फीवर की जानकारी के लिए थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाता है। कैसा हो अगर आप अपने स्मार्टफोन की मदद से ही फीवर को लेकर जानकारियां ले सकें। ऐसा एक ऐप की मदद से मुमकिन हो सकता है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ही ऐप को डेवलप किया है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर करता है। जरा कल्पना कीजिए कैसा हो, जब आपके साथ हर समय रहने वाला ये डिवाइस आपको फीवर है कि नहीं, बताने में काम आने लगे। हालांकि, ह्यूमन बॉडी टेम्प्रेचर मापने के लिए थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब बिना थर्मामीटर के भी फीवर को लेकर जानकारी ली जा सकती है।
स्मार्टफोन की मदद से कैसे जानेंगे- फीवर है कि नहीं?
दरअसल स्मार्टफोन में एक ऐप की मदद से यूजर फीवर को लेकर जानकारी ले सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन (University of Washington) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे इनोवेटिव ऐप को डेवलप किया है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन को थर्मामीटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।इस ऐप का नाम FeverPhone App है।
FeverPhone App कैसे करता है काम?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन में जोड़ी गई थर्मिस्टर्स फोन के इंटरनल कम्पोनेन्ट्स के टेम्प्रेचर को मॉनिटर करता है। ये सेंसर पास के ऑब्जेक्ट के हाई टेम्प्रेचर को भी डिटेक्ट कर सकते हैं। ह्यूमन बॉडी टेम्प्रेचर नॉर्मल से ज्यादा होने पर सेंसर इसे डिटेक्ट कर सकता है।
यानी स्मार्टफोन के जरिए जाना जा सकता है कि यूजर को बुखार है कि नहीं। फीवर के लिए डेटा कलेक्ट करने के लिए यूजर को स्मार्टफोन की स्क्रीन को टच करना होगा। ऐसा करने के साथ ही ऐप बैटरी टेम्प्रेचर सेंसर को दोबारा इस्तेमाल कर, डेटा कलेक्ट करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस तरह के फीचर का इस्तेमाल ह्यूमन बॉडी टेम्प्रेचर जानने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल में होता है।
FeverPhone App का डेटा कितना सही?
दरअसल FeverPhone App को 37 मरीजों के लिए इस्तेमाल किया गया। ऐप मरीजों के बॉडी टेम्प्रेचर को मापने में बेहतर काम करता पाया गया। हालांकि, ऐप में 0.23 डिग्री सेल्सियस का एवरेज एरर पाया गया, जबकि रिपोर्ट में बताया गया है कि इस टेम्प्रेचर को लेकर सटीकता का यह लेवल क्लिनिकली स्वीकारा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।