Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में जल्दी क्यों खत्म हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी, इन टिप्स को फॉलो किया तो मिलेगा अच्छा बैकअप

    Updated: Sat, 25 May 2024 03:30 PM (IST)

    गर्मियों के सीजन में स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। बैटरी जल्दी खत्म होने के कई कारण होते हैं। अगर कुछ जरूरी चीजों का ख्याल रखा जाता है तो बैटरी बैकअप काफी हद तक बेहतर हो जाएगा। बहुत से यूजर्स कुछ मिस्टेक करते हैं जिनकी वजह से बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है। आइए इन टिप्स के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    गर्मियों में बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन में स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इसके कई कारण होते हैं जैसे आजकल लोगों के ज्यादातर काम फोन के जरिये ही हो पाते हैं। शॉपिंग करने से लेकर वीडियो देखने तक, घंटों का समय यूजर्स सोशल मीडिया पर बिताते हैं, जिसकी वजह से बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज होना आम बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अगर बैटरी तेजी से खत्म हो रही है तो कुछ ऐसी गलतियां हो सकती हैं। जिन्हें आप कर रहे होंगे। यहां कुछ ऐसी चीजें बताने वाले हैं, जिन्हें अगर ध्यान रखा जाता है तो बैटरी बैकअप काफी हद तक सुधर सकता है।

    ओवरहीटिंग प्रॉब्लम क्यों आती है?

    स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण ओवरहीटिंग है। अगर फोन पर लंबे समय तक गेमिंग करते हैं तो इसकी वजह बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इसके अलावा अगर चार्जिंग के वक्त फोन को इस्तेमाल करते हैं तो ओवरहीटिंग जैसी प्रॉब्लम आ सकती है। फोन चलाते समय अगर मल्टीटास्किंग कर रहे हैं तो इस स्थिति में फोन बहुत गर्म हो जाता है।

    न करें ये गलतियां

    • हमेशा फोन को फर्स्ट पार्टी चार्जर से ही चार्ज करें।
    • फोन को गर्म होने पर कुछ समय बंद कर दें।
    • बैटरी 100 प्रतिशत खत्म होने का इंतजार न करें बल्कि, उसे पहले ही चार्जिंग पर लगा दें।
    • फोन को चार्ज होने के बाद चार्जर से अलग कर दें। लेकिन मॉडर्न डिवाइस 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद खुद ही चार्जिंग लेना बंद कर देते हैं।
    • फोन के किसी हार्डवेयर में कमी आने पर भी ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम आ सकती है।
    • चार्ज करते वक्त कवर को अलग कर दें। इससे फोन जल्दी गर्म नहीं होता है।
    • चार्जिंग पर लगाने से पहले सुनिश्चित करें फोन बिल्कुल भी भीगा हुआ न हो।

    ये भी पढ़ें- Phone Camera Tips: स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी हो गई है खराब, तो ये टिप्स आएंगे आपके काम