Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम नहीं, टीवी ही फट गया! कहीं आपने भी तो नहीं लगवाया इस खतरनाक जगह पर?

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 10:01 AM (IST)

    टीवी के बार-बार खराब होने का कारण उसकी क्वालिटी नहीं बल्कि गलत इंस्टॉलेशन लोकेशन हो सकता है। बाथरूम से सटी दीवार पर नमी, किचन के पास गर्मी और तेल के कण, बिना वेंटिलेशन वाली जगह पर ओवरहीटिंग और कूलर की सीधी हवा से सर्किट में नमी टीवी को नुकसान पहुंचा सकती है। इन गलत जगहों पर टीवी लगाने से उसकी लाइफ कम होती है और वह खराब हो सकता है। इसलिए टीवी को सही और हवादार जगह पर लगाना महत्वपूर्ण है।  

    Hero Image

    बम नहीं, टीवी ही फट गया! कहीं आपने भी तो नहीं लगवाया इस खतरनाक जगह पर?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने हाल ही में कोई स्मार्ट या नॉन-स्मार्ट टीवी खरीदा है और वह बार-बार खराब हो रहा है? जबकि आपने एक ब्रांडेड टीवी पर पैसे खर्च किए हैं और आपको इसके लिए शानदार सर्विस भी मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद टीवी बार-बार खराब हो रहा है, तो इसका कारण टीवी की क्वालिटी नहीं बल्कि उसका इंस्टॉलेशन लोकेशन हो सकता है। जी हां, अगर आपने टीवी को गलत जगह पर इंस्टॉल किया है, तो यह उसके बार-बार खराब होने का कारण हो सकता है। जबकि कुछ मामलों में गलत जगह पर लगा टीवी ब्लास्ट भी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि गलत जगह पर टीवी इंस्टॉल करने से उसकी लाइफ धीरे-धीरे कम होती जाती है। कई लोग आज भी सिर्फ सुविधा के लिए या कोई अच्छी जगह देखते ही टीवी को टांग देते हैं, लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं आपको कहां टीवी इंस्टॉल नहीं लगवाना चाहिए।

    बाथरूम से सटी दीवार पर

    बाथरूम की दीवार पर टीवी लगाना एक आम लेकिन बड़ी गलती है। दीवार भले ही सूखी दिखे, लेकिन अंदर से आने वाली नमी धीरे-धीरे टीवी के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकती है और उसे खराब कर सकती है। अगर दीवार वाटरप्रूफ नहीं है, तो यह नुकसान बहुत तेजी से होगा और कुछ ही समय में आपका टीवी खराब हो जाएगा।

    किचन के पास टीवी

    अगर आपने टीवी को किचन के पास लगाया है तो उसे हर दिन गर्मी और तेल के बारीक कणों का सामना करना पड़ता है। स्क्रीन पर चिपचिपाहट, सर्किट में गंदगी और डिस्प्ले की क्वालिटी खराब हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपना टीवी किचन से 4 से 5 फीट दूर लगाएं और टाइम टू टाइम इसे क्लीन करें।

    बिना वेंटिलेशन वाली जगह

    अगर आपने टीवी को बिना वेंटिलेशन वाली जगह पर लगवा रखा है, यानी किसी बंद जगह जैसे किसी डिब्बे या छोटी कैबिनेट में, तो यह ज्यादा गर्म हो सकता है। हवा के बिना, गर्मी अंदर जमा होती रहती है, जो ज्यादा गर्म होने के कारण अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए टीवी को खुली और हवादार जगह पर लगाएं ताकि यह बेहतर परफॉर्म कर सके।

    कूलर की सीधी हवा

    कुछ लोग अपने टीवी को ऐसी जगह लगाते हैं जहां कूलर से निकलने वाली हवा सीधे टीवी पर पड़ती है और उन्हें लगता है कि इससे टीवी ठंडा रहेगा लेकिन असल में इससे आपके टीवी को नुकसान पहुंच सकता है। हवा में मौजूद पानी की बूंदें टीवी के सर्किट में घुसकर उसे नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए कूलर और टीवी के बीच दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: Smart TV हो रहा है हैंग? इन 5 आसान हैक्स से बनाएं उसे सुपरफास्ट!