कल से बंद हो रहा Microsoft का पॉपुलर वीडियो-कॉलिंग प्लेटफॉर्म, पहले ही देख लें बेस्ट अल्टरनेटिव
Microsoft का पॉपुलर वीडियो-कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype कल यानी 5 मई से से बंद हो रहा है। इसकी जगह कंपनी ने Teams को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि मौजूदा यूजर्स अपने मौजूदा बिलिंग साइकिल के एंड तक अपनी सर्विस का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। वहीं अगर आप इस प्लेटफॉर्म को अब छोड़ने का सोच रहे हैं तो इसके बेस्ट अल्टरनेटिव भी देख लें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने 28 फरवरी 2025 को घोषणा की थी कि वह Skype OG वीडियो-कॉलिंग प्लेटफॉर्म की सर्विस बंद करने जा रहा है। फरवरी से मई तक का नोटिस पीरियड पूरा करने के बाद आज Skype का लास्ट डे है। एक समय पर स्काइप डिजिटल कम्युनिकेशन का सबसे बड़ा नाम हुआ करता था, लेकिन अब कंपनी ने Teams को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। जी हां, कंपनी का कहना है कि स्काइप 5 मई से उपलब्ध नहीं रहेगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
पेड़ यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा
बता दें कि स्काइप को बंद करने की घोषणा के बाद से माइक्रोसॉफ्ट ने नए यूजर्स के लिए Skype क्रेडिट और कॉलिंग प्लान सहित सशुल्क Skype सर्विस की बिक्री को भी बंद कर दिया है। हालांकि मौजूदा यूजर्स अपने मौजूदा बिलिंग साइकिल के एंड तक अपनी सर्विस का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं और प्लेटफॉर्म बंद होने के बाद भी कोई भी बचा हुआ क्रेडिट इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा, पेड़ यूजर्स Skype डायल पैड को एक्सेस कर पाएंगे। बस इसके लिए या तो आपको Skype वेब पोर्टल पर जाना होगा या सीधे Microsoft Teams के जरिए इसका यूज कर सकते हैं।
माइग्रेट करने का ये है प्रोसेस
माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को फरवरी से मई 2025 तक Teams में माइग्रेट करने का टाइम दिया था। Skype से Teams में जाना काफी आसान है। इसके लिए यूजर्स को अपने मौजूदा Skype क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा। ऐसा करने पर कांटेक्ट, चैट और कॉल हिस्ट्री भी ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगी। Microsoft का कहना है कि Teams में सभी Skype फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही कैलेंडर इंटीग्रेशन और कम्युनिटी टूल्स जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स भी इसमें आपको मिल रहे हैं।
Skype के बेस्ट अल्टरनेटिव
Skype बंद होने के बाद अगर आप Microsoft के साथ जारी नहीं रखना चाहते हैं, तो ये कुछ बेहतरीन अल्टरनेटिव भी ट्राई कर सकते हैं...
Google Meet: गूगल मीट Skype का बेस्ट अल्टरनेटिव हो सकता है जिसे आप अपने गूगल अकाउंट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादातर यूजर्स के पास पहले से ही गूगल अकाउंट है जिससे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। Google Meet पर आपको वीडियो कॉल, स्क्रीन शेयरिंग और मीटिंग रिकॉर्डिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। हालांकि फ्री यूजर्स के लिए इसमें कुछ लिमिटेशन हैं।
Zoom: गूगल मीट की तरफ जूम भी Skype का बेस्ट अल्टरनेटिव है जहां आप 100 पार्टिसिपेंट्स को जोड़ सकते हैं और यह पब्लिक और प्राइवेट दोनों चैट ऑप्शन भी देता है। इसमें भी आपको स्क्रीन शेयरिंग, वर्चुअल व्हाइटबोर्ड जैसे टूल्स मिलते हैं। मीटिंग रिकॉर्ड करने और बाद इसमें टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट देखने का ऑप्शन भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।