Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद होने जा रहा है पॉपुलर वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype, माइक्रोसॉफ्ट Teams में ऐसे करें स्विच

    Skype माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाला एक समय का पॉपुलर कॉलिंग और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 5 मई को हमेशा के लिए बंद हो रहा है। क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट मौजूदा यूजर्स को Teams पर स्विच करने जा रहा है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने Skype नंबर्स के लिए क्रेडिट्स बेचना बंद कर दिया था जो यूजर्स को किसी भी लोकेशन में किसी को भी कॉल करने की सुविधा देता था।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    Mircrosoft Skype को बंद करने जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2000 की शुरुआत में सुर्खियां बटोरने वाला वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म- Skype, अब आखिरकार बंद होने जा रहा है। हालांकि ये सर्विस अब उतनी पॉपुलर नहीं रही जितनी पहले थी। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों से कनेक्ट रहने के लिए 36 मिलियन से ज्यादा लोग रोजाना Skype यूज करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ब्लॉग पोस्ट में, माइक्रोसॉफ्ट ने कंफर्म किया कि Skype 5 मई, 2025 को बंद हो जाएगा। टेक जायंट धीरे-धीरे स्काइप के फीचर्स को फेज आउट कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में, कंपनी ने स्काइप नंबर्स के लिए क्रेडिट्स बेचना बंद कर दिया था, जो यूजर्स को किसी भी लोकेशन में किसी को भी कॉल करने की सुविधा देता था।

    2003 में पहली बार लॉन्च हुआ स्काइप, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) प्लेटफॉर्म्स में से एक सबसे पॉपुलर नाम बनकर उभरा था। 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 8.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इसके बाद, टेक जायंट ने स्काइप को कई बार रीडिजाइन किया ताकि ये iMessage को टक्कर दे सके और इसे अपने इन-हाउस प्रोडक्ट्स जैसे Windows, अब बंद हो चुके Windows फोन्स, और Xbox के साथ इंटीग्रेट करने की कोशिश की।

    अधिग्रहण के बाद से, माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सपेरिमेंट करके और स्काइप क्लिप्स जैसे नए फीचर्स जारी करके और पिछले साल कोपायल इंटीग्रेट करके इसे रिवाइव करने की कोशिश की। लेकिन COVID-19 महामारी के दौरान सर्विस को पॉपुलर करने में नाकाम रहने के बाद, यह प्लेटफॉर्म काफी हद तक नेगलेक्टेड रहा। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप का इस्तेमाल Teams को बनाने में किया, जो इसका नया सर्विस है और एंटरप्राइजेस के लिए कम्युनिकेशन को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

    स्काइप से माइक्रोसॉफ्ट Teams पर कैसे स्विच करें?

    माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि 'आने वाले दिनों में, हम स्काइप यूजर्स को उनके स्काइप क्रेडेंशियल्स का यूज करके किसी भी सपोर्टेड डिवाइस पर Teams (फ्री) में साइन इन करने की सुविधा रोल आउट करेंगे।' जब यूजर्स अपने स्काइप अकाउंट से Teams में लॉग इन करेंगे, तो चैट्स और कॉन्टैक्ट्स ऑटोमैटिकली ऐप में माइग्रेट हो जाएँगे, जिससे यूजर्स वहीं से शुरू कर सकें जहां उन्होंने छोड़ा था।

    इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि Teams यूजर्स स्काइप यूजर्स के साथ कॉल और चैट कर सकेंगे, और स्काइप यूजर्स भी ऐसा ही कर सकेंगे। अगर आप Teams में माइग्रेट करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं, तो माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को उनकी चैट्स, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री एक्सपोर्ट करने की सुविधा देगा।

    अगर आप Teams पर स्विच करना चाहते हैं, तो बस अपने डिवाइस पर ऐप डाउनलोड करें और अपने स्काइप क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें। अब आप ऐप में अपने सभी कॉन्टैक्ट्स और चैट्स देख सकेंगे। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि मौजूदा स्काइप सब्सक्राइबर्स अपने स्काइप क्रेडिट्स और सब्सक्रिप्शन्स को अगले रिन्यूअल पीरियड तक यूज कर सकेंगे, जबकि पेड यूजर्स के लिए स्काइप डायल पैड स्काइप वेब पोर्टल और Teams ऐप के भीतर उपलब्ध रहेगा।

    यह भी पढ़ें: Microsoft Outage: सेवाओं को बहाल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने काम पर लगाए सैकड़ों इंजीनियर और एक्सपर्ट