Move to Jagran APP

20 दिन की बैटरी लाइफ और 200 से अधिक फेस के साथ भारत में लॉन्च हुईं ये दो धमाकेदार वॉच, कीमत 2999 से शुरू

Skyball ने भारत में अपनी दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसमें Elevate और Rigor वॉच शामिल है। बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टवॉच मेड इन इंडिया है। फीचर की बात करें तो इन डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले के साथ लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर फेस ऑप्शन है। इन डिवाइस की कीमत 2999 रुपये से शुरू होती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Sat, 16 Sep 2023 08:43 AM (IST)Updated: Sat, 16 Sep 2023 08:43 AM (IST)
20 दिनो की बैटरी लाइफ और 200 से अधिक फेस के साथ भारत में लॉन्च हुईं ये दो धमाकेदार वॉच

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। हर छोटी-बड़ी कंपनियां इस मार्केट में निवेश कर रही है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारतीय कंपनी स्काईबॉल अपने यूजर्स के लिए दो नई स्मार्टवॉच लाई है। बता दें कि यह कंपनी ऑडियो उत्पादों और स्मार्ट एक्सेसरीज पर कामहै।

कंपनी ने अब दो नई स्मार्टवॉच को लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। हम जिन जो डिवाइस की बात करे रहे हैं, वो Elevate and Rigor वॉच है। ये दोनों ही डिवाइस 'मेड इन इंडिया' स्मार्टवॉच हैं। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए बनाए गए हैं।

फीचर्स की बात करें तो स्काईबॉल एलिवेट और रिगोर में AMOLED स्क्रीन, लंबी बैटरी लाइफ देने का विकल्प मिलता है।इसके अलावा इस डिवाइस में कई स्पोर्ट्स मोड और अन्य फीचर्स है।

Skyball Elevate के स्पेसिफिकेशंस

  • इस डिवाइस में आपको 2.02-इंच का ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 3.0D ट्रू कर्व्ड ग्लास और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • कंपनी का मानना है कि इस डिवाइस का डिस्प्ले 200+ वॉच फेस, तीन अलग-अलग यूआई और आपको आसान नेविगेशन देने के लिए स्प्लिट-स्क्रीन मोड का भी सपोर्ट करता है। एलिवेट स्मार्टवॉच में रोटरी क्राउन और स्टाइलिस लुक मिलता है।

यह भी पढ़ें- Jio vs Airtel: 30 दिनों वाले कौन से प्लान होंगे आपके लिए बेहतर, यहां जानें सारे बेनिफिट्स

  • इस डिवाइस को CoFit पार्टनर ऐप से चलाया जा सकता है। इतना ही नहीं यह एंड्रॉइड और iOS के साथ बेहतर ढ़ग से काम करता है। इसमें वॉयस कॉल और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट मिलता है।
  • हेल्थ फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्टवॉच हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स का भी सपोर्ट है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 लेवल, स्लीप पैटर्न और कैलोरी ट्रैकिंग की सुविधा है।
  • इस डिवाइस में 120+ स्पोर्ट्स मोड के साथ प्रोडक्टिविटी सूट में अलार्म घड़ी, स्टॉपवॉच, फाइंड माई फोन और 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

Skyball Rigor के स्पेसिफिकेशंस

  • इस डिवाइस में 1000 nits की पीक ब्राइटनेस और के साथ 1.46 इंच का ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में आपको स्क्रीन एआई वॉयस असिस्टेंट और एडवांस हेल्थ-फिटनेस फीचर्स मिलते है, जो इसे काफी खास बनाते हैं।
  • हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें 24x7 हार्ट-रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, SpO2 मॉनिटर, कैलोरी काउंटर और स्टेप मॉनिटर जैसी सुविधाएं शामिल है। इसके अलावा इस 120+ स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

  • स्काईबॉल रिगोर शॉक-प्रूफ और IP68 सर्टिफाइड है।
  • इसमें 400mAh बैटरी दी गई है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 20 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

कितनी है कीमत

  • Skyball Rigor की कीमत 3,599 रुपये रखी है। वहीं Skyball Elevate की कीमत 2,999 रुपये तय की गई है। आप  इस स्मार्टवॉच को अमेजन से खरीद सकते हैं।
  • स्काईबॉल रिगोर दो कलर ऑप्शन- सिल्वर और ब्लैक में एलिवेट स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, टील और मून लाइट ग्रे में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- क्या WhatsApp मे मिलेंगे In-App Ads? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह, मेटा ने कही बड़ी बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.