Jio vs Airtel: 30 दिनों वाले कौन से प्लान होंगे आपके लिए बेहतर, यहां जानें सारे बेनिफिट्स
जैसा कि हम जानते हैं कि बीते महीनों में 5G काफी चर्चा में है। 5G के लॉन्च के साथ ही जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी है। इन कंपनियों ने भारत के बहुत से शहरों में अपनी 5G सुविधा शुरू कर दी है। आज हम आपको ऐसे कुछ प्लान के बारे में बताएंगे जो 30 दिनों की वैलिडिटी देता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी भी काफी विकसित हुई है, जिसके चलते अब हम 5G का लाभ उठा सकते हैं। भारत में दो खास टेलीकॉम ऑपरेटर्स है,जो 5G को भारत में फैला रहे है।
ऐसे में अगर आप जियो और एयरटेल का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको कुछ प्लान के बारे में बताएंगे, जो 30 दिनों की वैलिडिटी देते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं। यहां हम आपको एयरटेल और जियो के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 30 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।
Airtel 299 रुपये वाले प्लान
एयरटेल के पास ऐसे कई प्लान हैं, जो डेली 1.5GB डेटा देते हैं। इस लिस्ट में सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये से शुरू होता है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें - Airtel ने यूजर्स के लिए पेश किए 3 नए सस्ते प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी
Airtel 319 रुपये वाले प्लान
इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा, 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS, अपोलो 24|7 सर्कल का तीन महीने सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel 399 रुपये का प्लान
टेलीकॉम कंपनी एक 399 रुपये के प्लान भी पेश करती है। इसमें आपको 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको फ्री विंक म्यूजिक, हैलो ट्यून्स, तीन महीने के अपोलो 24|7 सर्कल और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो 239 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 239 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 की सुविधा भी मिलते हैं। इसेक अलावा आपको Jio TV, Jio सिनेमा, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।
जियो 299 रुपये का प्लान
जियो के पास 299 रुपये का प्लान है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं। इसमें आपको Jio TV, Jio सिनेमा, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।