Instagram जैसा होगा अब TikTok का इस्तेमाल, यूजर्स को मिलेगा ये मजेदार फीचर
TikTok is adding the ability to share text based posts with music and stickers like Instagram शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर यूजर्स का एक्सपीरियंस मेटा के ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुरल फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर करता है। इंस्टाग्राम के कुछ खास फीचर्स की वजह से ही यह ऐप यंगस्टर्स का फेवरेट प्लेटफॉर्म है। यूजर्स को लुभाने की कड़ी में अब टिकटॉक भी इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।
टिकटॉक पर कौन-सा नया फीचर लाया जा रहा है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिकटॉक यूजर्स अब टेक्स्ट-बेस्ड अपडेट्स पोस्ट कर सकते हैं। टेस्ट बेस्ड अपडेट्स को वीडियो और फोटोज की सीरीज के साथ पोस्ट किया जा सकेगा। टिकटॉक का यह नया फीचर ठीक मेटा और इंस्टाग्राम जैसा होगा।
.jpg)
टेक्स्ट पोस्ट की बात करें तो यह देखने में इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही अपीयर होंगी। यूजर टेक्स्ट पोस्ट के साथ बैकग्रांउड कलर जोड़ने से लेकर टेक्स्ट स्टाइलिंग जैसे काम कर सकेगा। इसके अलावा टेक्स्ट पोस्ट पर स्टीकर्स और म्यूजिक जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी।
टिकटॉक पर कितने कैरेक्टर में टाइप कर सकेंगे पोस्ट
टिकटॉक पर टेक्स्ट बेस्ड पोस्ट को लिखने के लिए कैरेक्टर लिमिट भी तय की गई है। यूजर्स टेक्स्ट बेस्ड पोस्ट को 1000 कैरेक्टर लिमिट के साथ टाइप कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यूजर के टेक्स्ट बेस्ड पोस्ट पर दूसरे यूजर्स को भी अपना रिप्लाई करने की सुविधा मिल रही है। यूजर्स कमेंट्स के जरिए किसी यूजर के टेक्स्ट बेस्ड पोस्ट पर रिप्लाई कर सकते हैं।
टिकटॉक पर क्यों लाया जा रहा है नया फीचर
दरअसल शॉर्टफॉर्म वीडियो, टेक्स्ट और फोटो शेयरिंग जैसी सुविधाओं के साथ अब मार्केट में बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम कर रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम ने मेटा थ्रेड्स को लॉन्च किया है। मेटा का थ्रेड्स ऐप ट्विटर के राइवल के रूप में एंट्री कर चुका है।
.jpg)
यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को लुभाने में भी कामियाब होता दिख रहा है। ऐसे में टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर भी यूजर की जरूरत को देखते हुए नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है ताकि, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते रहें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।