Samsung लॉन्च करेगा चार सस्ते 5G स्मार्टफोन, सिर्फ दस हजार रुपये होगी शुरुआती कीमत
सैमसंग जल्द ही चार नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। ये चार स्मार्टफोन Galaxy A06 5G F06 5G F16 5G और M16 5G नाम से लॉन्च होंगे। इन चारों स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज सैमसंग की वेबसाइट पर लाइव हो चुके हैं। इसके साथ ही इन्हें अलग-अलग जगह लिस्ट भी किया गया है। सैमसंग ने कुछ दिनों पहले ही अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 25 सीरीज को लॉन्च किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने अपनी फ्लैगशिप S25 सीरीज लॉन्च कर दी है। अब कंपनी अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Galaxy A06 5G, F06 5G, F16 5G और M16 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इन चारों स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज लाइव हो चुके हैं। इससे पता चलता है कि सैमसंग जल्द ही भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। यहां हम आपको इन चारों स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung लॉन्च करेगी A- F और M-सीरीज के फोन
सैमसंग के सपोर्ट पेज से पता चलता है कि Galaxy A06 का मॉडल नंबर SM-A066B/DS होगा। वहीं, Galaxy F06 का मॉडल नंबर SM-E066B/DS, Galaxy F16 का SM-E166P/DS और Galaxy M16 का SM-M166P/DS है। ये चारों स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए जाएंगे। सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर इन चारों स्मार्टफोन के मॉडल नेम के अलावा कुछ भी डिटेल उपब्लध नहीं है।
सैमसंग के सपोर्ट पेज में इन चारों फोन के मार्केटिंग नाम का जिक्र नहीं है। हालांकि ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन की लिस्टिंग से पता चलता है कि Galaxy A06 स्मार्टफोन का मॉडल नेम SM-A066B/DS और Galaxy F06 का SM-E066B/DS है। इन चारों स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है।
Galaxy A06 5G की खूबियां
सैमसंग का अपकमिंग Galaxy A06 5G स्मार्टफोन कंपनी के ए-सीरीज के तहत आने वाला पहला 5जी स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन Geekbench की वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 15 OS और 4GB RAM के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही चिपसेट को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि फोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC दिया जाएगा।
सैमसंग के इस बजट फोन के परफॉर्मेंस की बात करें सिंगर कोर में इसने 731 और मल्टी कोर में 1,816 स्कोर किया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि Galaxy F06 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स A06 5G की तरह ही होंगी। कीमत की बात करें तो दोनों ही फोन Galaxy A06 4G से महंगे होंगे, जिसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। उम्मीद है सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी फोन दस हजार रुपये से सस्ता होगा।
Galaxy F16 और M16 5G की संभावित खूबियां
वहीं, अगर बात करें Galaxy F16 और Galaxy M16 5G स्मार्टफोन की तो ये दोनों फोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Galaxy A16 5G स्मार्टफोन का रिब्रांड वर्जन होगा। सैमसंग के इस फोन की कीमत भारत में 18999 रुपये से शुरू होती है। गीकबेंच लिस्टिंग की माने तो ये फोन Android 14 OS, 8GB RAM, और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस होगा। अगर ये Galaxy A16 5G के ही रिब्रांड वर्जन हैं तो इनमें 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले, Dimensity 6300, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।