Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung इस महीने लॉन्च करेगा 2 नए 5G स्मार्टफोन, जानिए दोनों के फीचर्स

    Samsung नए साल में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी इसकी शुरुआत जनवरी के महीने से ही करने जा रही है। इस महीने कंपनी अपनी Galaxy A Series से 2 नए स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में उतारने जा रहा है। जानिए दोनों फोन के फीचर्स एक साथ।

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Fri, 06 Jan 2023 07:29 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung Galaxy A Series photo credit- Samsung

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung नए साल में कई नए 5G स्मार्टफोन लांच करने वाला है। कंपनी अब जनवरी के महीने में ही Galaxy A सीरीज से दो नए 5G स्मार्टफोन भारत में पेश करेगी। इनसे कंपनी भारत में अपने मौजूद 5G स्मार्टफोन का दायरा बढ़ाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन से स्मार्टफोन होंगे पेश

    सैमसंग जनवरी में Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G के नाम से 2 नए स्मार्टफोन पेश करेगा। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपये से शुरू होगी। फोन की कीमत के साथ कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिली है।

    Samsung Galaxy A14 5G के संभावित फीचर्स

    • डिजाईन- रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का डिजाईन Samsung Galaxy A22 के फ्लैट फ्रेम जैसा हो सकता है। इस फोन के डिजाईन में पावर बटन और वॉल्यूम बटन राईट साइड पर बने हो सकते हैं। फोन का फ्रंट कैमरा notch डिस्प्ले में बना हो सकता है।
    • डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्पले मिल सकता है। इसमें 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
    • कैमरा - सैमसंग अपने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप सर्कुलर रिंग्स में दे सकती है। इस सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP के दो अन्य कैमरे लगे हो सकते हैं। इसी के साथ LED फ़्लैश भी मिल सकती है।
    • बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। इसके लिए 15W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है।
    • ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित One UI 5.0 के साथ लांच हो सकता है।
    • नेटवर्क- कंपनी इस फोन को 5जी नेटवर्क के साथ ही लांच कर सकती है।
    • अन्य फीचर्स- फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर,वाई फाई, 3.5 mm जैक, डुअल सिम और ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स होने की उम्मीद हैं।

    Samsung Galaxy A23 5G के फीचर्स

    • डिस्प्ले- सैमसंग के इस फोन में 5.8 इंच की स्क्रीन पर HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 720 x 1560 पिक्सल पर रेजोल्यूशन मिलता है।
    • प्रोसेसर- कंपनी ने फोन में Exynos का ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
    • रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB तक की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। तो वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये फोन की मेमोरी 1 TB तक बढ़ाई जा सकती है।
    • कैमरा- इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 5 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 MP का डेप्थ कैमरा और 2 MP का ही मैक्रो कैमरा फ्लैश लाइट के साथ मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
    • वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट- इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग दी गयी है जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है।
    • ओएस- इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया था। लेकिन अब सैमसंग ने इसके लिए एंड्रॉइड 13 का अपडेट OneUI 5.0 के रूप में जारी कर दिया है
    • रंग- यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और पीच कलर में आता है।
    • अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक और Wi-Fi जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें- Samsung ने पेश किया नया OLED पैनल, अब स्मार्टफोन में मिलेगी 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, जानिए इसके बारे में