Samsung Unpacked 2025 इवेंट 9 जुलाई को, मुड़ने वाले फोन से लेकर क्या-क्या होगा खास? जानिए
सैमसंग 9 जुलाई, 2025 को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी करेगा, जहां गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 जैसे नए फोल्डेबल फोन लॉन्च किए जाएंगे। फोल्ड 7 में 200MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर जैसे उन्नत फीचर्स होने की उम्मीद है। इस इवेंट में नई गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और नए गैलेक्सी बड्स भी पेश किए जा सकते हैं। यह इवेंट ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होगा और इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Samsung Unpacked 2025 इवेंट 9 जुलाई को
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। करोड़ों सैमसंग फैंस के लिए गुड न्यूज है। अगर आप भी काफी टाइम से नए सैमसंग फोल्ड फोन्स का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि उसका अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 9 जुलाई, 2025 को होने जा रहा है। सैमसंग का यह मेगा लॉन्च इवेंट ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होगा और इसे सैमसंग की वेबसाइट, न्यूजरूम और YouTube चैनल पर शाम 7:30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 को पेश कर सकती है। इसके अलावा इस इवेंट में और क्या खास होगा चलिए जानें...
Samsung Unpacked 2025 इवेंट में क्या-क्या होगा खास?
सैमसंग Unpacked 2025 इवेंट से पहले कंपनी ने अपने नेक्स्ट GEN फोल्डेबल में होने वाले कई बड़े अपग्रेड के संकेत दिए हैं और इसका एक टीजर भी पहले ही शेयर कर दिया है। कंपनी ने टीजर में अल्ट्रा-थिन बुक-स्टाइल डिवाइस को टीज किया है, जिसके बारे में कई लोगों का मानना है कि यह फोल्ड 7 होने वाला है। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन सामने आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Z फोल्ड 7 गैलेक्सी S25 की तरह ही कई बदलाव के साथ आ सकता है, जिसमें राउंडेड कॉर्नर्स और स्लिम प्रोफाइल देखने को मिल सकती है, जो खुलने पर 3.9 मिमी पतला हो सकता है।
Get ready to unfold the future with Galaxy foldables! Join us at #GalaxyUnpacked on July 9, 2025 at 7:30 PM.
— Samsung India (@SamsungIndia) June 23, 2025
Pre-reserve now https://t.co/d0DZOHKb9F and get benefits up to ₹ 5999*. *T&C apply. #GalaxyAI #Samsung pic.twitter.com/ZlCnNaATru
200MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर
फोल्ड 7 में सैमसंग के टॉप-एंड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जैसे S25 अल्ट्रा की तरह ही फोल्ड फोन में भी 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक छोटा क्रीज नया डिजाइन किया गया इनर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिवाइस में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप देखने को मिल सकता है। ऑनलाइन देखे गए बेंचमार्क स्कोर से फोन की परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा रहा है। डिवाइस ने मल्टी-कोर रिजल्ट में 9,000 से ज्यादा स्कोर किया है।हालांकि बैटरी पिछले मॉडल की तरह ही 4,400mAh की हो सकती है लेकिन चिप अपग्रेड होने की वजह से फोल्ड 7 बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है।
Samsung Z Flip 7 में भी होंगे बदलाव
इस बार तो Z फ्लिप 7 को भी अपग्रेड मिल सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है इस बार स्क्रीन साइज में थोड़ा बदलाव हो सकता है, जिसमें प्राइमरी फोल्डिंग डिस्प्ले 6.85 इंच तक और कवर डिस्प्ले 3.4 से 4 इंच की हो सकती है।
वॉच और बड्स भी होंगे लॉन्च
रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग इस बार सिर्फ फोल्ड फोन ही नहीं बल्कि कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकता है। इस इवेंट में सैमसंग इस बार नई Galaxy Watch 8, Galaxy Watch 8 Classic और प्रीमियम Galaxy Watch Ultra को भी पेश करने की तैयारी में है। इसके अलावा सैमसंग अपने फैंस के लिए नए Galaxy Buds भी लॉन्च कर सकता है लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।