Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के मुड़ने वाले फोन की गिरी कीमत, लॉन्च प्राइस से 40 हजार रुपये हुआ सस्ता

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:52 AM (IST)

    अगर अप भी रेगुलर फोन इस्तेमाल करके बोर हो गए हैं और अब एक फोल्ड फोन पर अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेजन कमाल की डील लाया है। जी हां, इस वक्त Galaxy Z Fold 6 5G ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। ऑफर्स के साथ फोन पर आप कुल 40 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। 

    Hero Image

    Samsung के मुड़ने वाले फोन की गिरी कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी टाइम से नया फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए अमेजन  एक शानदार डील लेकर आया है। जी हां, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से ठीक पहले Galaxy Z Fold 6 5G पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। बैंक ऑफर अप्लाई करने के बाद तो अप इस डिवाइस पर 40 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि Samsung ने पिछले साल यह फोल्ड फोन 1,64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन अभी यह फोन अपने लॉन्च से फ्लैट 39,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन में डुअल AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल स्नैपड्रैगन चिपसेट, ट्रिपल कैमरा समेत काफी कुछ मिल रहा है। चलिए इस फोल्ड फोन पर मिल रही शानदार डील पर एक नजर डालते हैं...

    Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर डिस्काउंट ऑफर

    सैमसंग का ये शानदार मुड़ने वाला फोन अभी अमेजन पर सिर्फ 1,25,999 रुपये में मिल रहा है, जो इसकी लॉन्च प्राइस से लगभग 39,000 रुपये कम है। OneCard क्रेडिट कार्ड EMI, फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI और Yes बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 

    यानी इस ऑफर को भी अगर जोड़ दिया जाए तो फोन पर कुल अप 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। देखा जाए तो अभी यह फोन एप्पल के सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max से भी सस्ता मिल रहा है। अभी iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,34,900 रुपये है। इसके अलावा, फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

    Samsung Galaxy Z Fold 6 5G के स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग के इस शानदार डिवाइस में 7.6 इंच का AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें 6.3 इंच का AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है। फोन में 12 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। फोन 25W चार्जिंग और 4400mAh बैटरी ऑफर करता है।

    कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। डिवाइस में सामने की तरफ स्क्रीन पर 10MP का सेल्फी कैमरा और अंडर डिस्प्ले 4MP का कैमरा मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें : मोबाइल मार्केट में आएगा तूफान! अगले हफ्ते 4 नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च, जानें सभी की कीमत और फीचर्स