Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले महीनों में Samsung देगा कई बड़े सरप्राइज, लॉन्च होंगे मोस्ट-अवेटेड प्रोडक्ट्स; ये रही लिस्ट

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    सैमसंग ने अपनी 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ-साथ इस साल के बचे हुए महीनों के लिए अपनी योजनाएं भी पेश की हैं। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि H2 2025 में Galaxy S25 FE ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन और XR हेडसेट जैसे बड़े प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे। Galaxy A और Tab S11 सीरीज के नए मॉडल्स भी जल्द आने वाले हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S25 FE को दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने इस साल की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं और साथ ही 2025 के दूसरे क्वार्टर के प्लान्स का भी ऐलान किया है। इस साउथ कोरियन टेक कंपनी ने पुष्टि की है कि साल के बाकी महीनों में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। इनमें ब्रांड का लंबे समय से चर्चित ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन और इसका Project Moohan XR हेडसेट शामिल है। कंपनी ने Galaxy S25 FE के लॉन्च टाइमलाइन को भी टीज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च होगा ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन?

    Q2 2025 की अर्निंग कॉल में, सैमसंग के मोबाइल एक्सपीरियंस डिविजन के वीपी डैनियल अराउजो ने कहा कि Galaxy S25 FE को पहले लॉन्च किया जाएगा। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन ग्लोबल मार्केट में अगस्त या सितंबर की शुरुआत में आ सकता है, क्योंकि Galaxy S24 FE को पिछले साल सितंबर के आखिर में लॉन्च किया गया था।

    Galaxy S25 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर हो सकता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है। ये One UI 8 पर चल सकता है और इसमें 4,900mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कलर ऑप्शन्स में आइसी ब्लू, जेटब्लैक, नेवी और व्हाइट शामिल हो सकते हैं।

    सैमसंग ने ये भी बताया कि उसका Tri-Fold स्मार्टफोन और XR हेडसेट H2 2025 में पेश किए जाएंगे। XR हेडसेट, जिसे Project Moohan कहा जा रहा है, हाल ही में Geekbench पर Snapdragon XR2+ Gen 2 चिपसेट के साथ देखा गया था।

    वहीं, सैमसंग का ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold नाम से आ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि ये अक्टूबर में मार्केट में लॉन्च होगा। पहले आई रिपोर्ट्स में इसे Samsung G Fold कहा जा रहा था।

    सैमसंग आने वाले महीनों में Galaxy Tab S11 सीरीज भी लॉन्च करेगा। साथ ही Galaxy A सीरीज में कुछ एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स जैसे Galaxy A17 5G और Galaxy A07 भी आ सकते हैं, जो हाल ही में ऑनलाइन लीक हुए थे।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp के फालतू फोटो-वीडियो से भर गया है फोन, अपनाएं ये एक ट्रिक; खाली रहेगी गैलरी