Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ने जारी किया One UI 8 का पहला बीटा अपडेट, इन Galaxy फोन्स को मिलेगा

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:00 AM (IST)

    सैमसंग ने Galaxy S25 सीरीज के लिए Android 16-बेस्ड One UI 8 बीटा रोलआउट शुरू किया है। ये अपडेट साउथ कोरिया जर्मनी यूके और अमेरिका में उपलब्ध है। One UI 8 बीटा प्रोडक्टिविटी सिक्योरिटी और एक्सेसिबिलिटी फीचर्स लाता है। बीटा टेस्टर्स और डेवलपर्स इसे पब्लिक रिलीज से पहले टेस्ट कर सकते हैं। ये अपडेट Galaxy Z फोल्डेबल्स में भी आएगा।

    Hero Image
    Galaxy S25 सीरीज के लिए Android 16-बेस्ड One UI 8 बीटा रोलआउट शुरू किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज के लिए Android 16-बेस्ड One UI 8 बीटा रोलआउट शुरू किया है। ये अपडेट साउथ कोरिया, जर्मनी, यूके और अमेरिका में उपलब्ध है। One UI 8 बीटा अपडेट OS को Android 16 पर अपग्रेड करेगा और प्रोडक्टिविटी, सिक्योरिटी और एक्सेसिबिलिटी से जुड़े फीचर्स लाएगा। ये बीटा टेस्टर्स और डेवलपर्स को पब्लिक रिलीज से पहले फर्मवेयर टेस्ट करने की सुविधा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    One UI 8 बीटा की उपलब्धता और एलिजिबल मॉडल्स

    सैमसंग ने न्यूजरूम पोस्ट में One UI 8 बीटा प्रोग्राम की डिटेल्स शेयर की हैं। ये Galaxy S25 सीरीज के तीनों फ्लैगशिप मॉडल्स- Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के लिए शुरू किया गया है। कंपनी के मुताबिक, One UI 8 बीटा अपडेट जर्मनी, अमेरिका, यूके और साउथ कोरिया में उपलब्ध है। यूजर्स Samsung Members ऐप के जरिए बीटा प्रोग्राम में साइन अप कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि अपडेट के फीचर्स यूजर के देश या रीजन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

    ये अपडेट इस गर्मी में लॉन्च होने वाले सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z फोल्डेबल्स में आउट-ऑफ-द-बॉक्स उपलब्ध होगा।

    One UI 8 बीटा के फीचर्स

    सैमसंग का कहना है कि One UI 8 बीटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े मेजर इंप्रूवमेंट लाता है, जो डेली यूज को बेहतर करता है। ये तीन मेजर एलिमेंट्स पर फोकस करता है- मल्टीमॉडल फंक्शनैलिटी, इंस्ट्रूमेंट फॉर्म फैक्टर्स के लिए ऑप्टिमाइजेशन और पर्सनलाइज्ड प्री-सजेशन्स।

    पहला फीचर AI को रियल टाइम में ऑन-स्क्रीन कंटेंट पहचानने और 'नैचुरल इंटरैक्शन्स' के लिए सक्षम बनाता है। वहीं, UX को Galaxy प्रोडक्ट्स के अलग-अलग फॉर्म फैक्टर्स के लिए टेलर किया गया है, ताकि प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी बढ़े और यूजर की डेली रूटीन के लिए ऑप्टिमाइज्ड इंटरैक्शन्स मिलें। Now Bar और Now Brief फीचर्स जॉब मैनेजमेंट, पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग्स और सजेशन्स भी देंगे।

    One UI 8 बीटा के साथ, Samsung Galaxy S25 सीरीज यूजर्स प्रीव्यू एरिया में कहीं भी स्वाइप अप या डाउन करके कैमरा क्विक कंट्रोल्स ला सकते हैं। Secure Folder से ऐप्स छिपाए जा सकते हैं और लॉक होने पर नोटिफिकेशन्स रोके जा सकते हैं। Samsung DeX में यूजर्स WQHD तक ऑप्टिमाइज्ड डिस्प्ले रेजोल्यूशन चुन सकते हैं और स्क्रीन को 270 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं। One UI 8 स्प्लिट-स्क्रीन व्यू को बेहतर करता है, जिसमें एक ऐप को स्क्रीन के किनारे पिन किया जा सकता है।

    Reminder ऐप में प्रीसेट टेम्पलेट्स और ऑटो-कम्प्लीट सजेशन्स जोड़े गए हैं। यूजर्स टू-डू लिस्ट जैसे फाइल्स को सिंगल टैप से अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं और वॉयस-बेस्ड कमांड्स से नोटिफिकेशन्स ऐड कर सकते हैं।

    एक्सेसिबिलिटी के लिए, सैमसंग यूजर्स को Accessibility सेटिंग्स में डायरेक्टली Bluetooth हीयरिंग ऐड डिवाइसेज पेयर और कनेक्ट करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, यूजर्स ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड कीज को बड़ा कर सकते हैं और स्क्रीन पर दिखाए बटन्स दबाकर जूम सेटिंग्स एडजस्ट कर सकते हैं। रिलीज नोट्स के मुताबिक, Galaxy यूजर्स अब रनिंग डिस्टेंस चैलेंज सेट कर एक-दूसरे को चैलेंज कर सकते हैं। यूजर्स Samsung Health ऐप में फूड इंटेक ट्रैक करने के लिए रिमाइंडर्स भी सेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने इस प्लान को किया अपडेट, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा