Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने अपने इस प्लान को किया अपडेट, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:25 PM (IST)

    एयरटेल ने भारत में पोस्टपेड यूजर्स के लिए मौजूदा इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान को अपडेट किया है। अपडेट किया गया प्लान 2999 रुपये का है। ये प्लान 10-दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। अब इस प्लान में ग्राहकों को 5GB की जगह 10GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है।ये 189 देशों में मान्य है लेकिन इन-फ्लाइट बेनिफिट्स नहीं मिलते। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    एयरटेल ने अपने एक इंटरनेशनल रोमिंग प्लान को अपडेट किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एयरटेल ने भारत में पोस्टपेड यूजर्स के लिए 2,999 रुपये के इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान को अपडेट किया है। 10 दिन की वैलिडिटी वाला ये प्लान अनलिमिटेड डेटा एक्सेस देता है, लेकिन 5GB FUP लिमिट के साथ। अब एयरटेल ने हाई-स्पीड डेटा लिमिट को दोगुना कर 10GB कर दिया है। इसके बाद डेटा यूज के लिए चार्ज लगेगा। आपको बता दें कि ये कुछ पोस्टपेड IR पैक्स में से है, जिसमें इन-फ्लाइट बेनिफिट्स नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल ने पोस्टपेड इंटरनेशनल रोमिंग पैक को ज्यादा डेटा के साथ अपडेट किया

    एयरटेल ने भारत में पोस्टपेड यूजर्स के लिए 2,999 रुपये का इंटरनेशनल रोमिंग पैक अपडेट किया है। ये वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड डेटा एक्सेस ऑफर करता है, लेकिन इसमें FUP लिमिट है। पहले ये लिमिट 5GB थी, अब यूजर्स को 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। ये बदलाव सबसे पहले TelecomTalk ने नोट किया।

    एक्स्ट्रा डेटा के अलावा, प्लान में कोई बदलाव नहीं है। 2,999 रुपये का एयरटेल पोस्टपेड इंटरनेशनल रोमिंग पैक 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। ये 20 फ्री SMS और रोज 100 मिनट कॉल टाइम ऑफर करता है। इसमें इनकमिंग, आउटगोइंग, लोकल और भारत के लिए कॉल्स शामिल हैं।

    2,999 रुपये का एयरटेल पोस्टपेड IR पैक दुनियाभर के 189 देशों में मान्य है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब जैसे खाड़ी देश शामिल हैं। ये प्लान यूजर के भारत के बाहर किसी देश में पहुंचने पर ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाता है।

    जैसा पहले बताया, 2,999 रुपये का एयरटेल IR पैक उन कुछ पोस्टपेड IR पैक्स में से है, जिसमें इन-फ्लाइट बेनिफिट्स नहीं हैं। ऐसा ही एकमात्र दूसरा प्लान 648 रुपये का 1-दिन वाला पैक है। इसका मतलब है कि यूजर्स को फ्लाइट में कॉलिंग, मैसेजिंग या डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलते। आपको बता दें कि ये प्लान मैरीटाइम, शिप या सैटेलाइट कनेक्शन्स पर लागू नहीं होता।

    यह भी पढ़ें: Google ने जब दूसरी कंपनी जॉइन न करने के दिए 857 करोड़, YouTube के CEO ने खोल दिया वो गहरा राज!