Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CES 2025: Samsung ने Frame Pro TV को किया पेश, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ हुआ और भी एडवांस

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:55 PM (IST)

    CES 2025 में Samsung ने Frame Pro टीवी से पर्दा उठा दिया है। फ्रेम प्रो में मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी और वायरलेस कनेक्ट बॉक्स को शामिल किया गया है। फ्रेम प्रो टीवी में सैमसंग का लेटेस्ट NQ4 Gen3 AI प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल इसके ग्लोबल और इंडियन मार्केट में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

    Hero Image
    CES 2025 में सैमसंग ने Frame Pro टीवी किया लॉन्च। (Photo - Samsung Frame TV)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने CES 2025 में Frame Pro टीवी को पेश किया है। यह कंपनी का आर्ट-डिस्प्ले करने वाले टीवी लाइनअप में लेटेस्ट हाई-एंड एडिशन है। फ्रेम प्रो में मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी और वायरलेस कनेक्ट बॉक्स को शामिल किया गया है। फ्रेम प्रो में सैमसंग की एडवांस नियो क्यूएलईडी टेक्नोलॉजी है, जो आर्टवर्क और वीडियो कंटेंट दोनों के लिए ब्राइट कलर और डार्क ब्लैक कलर के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी ऑफर करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Frame Pro की खूबियां

    Samsung Frame Pro मॉडल में वायरलेस वन कनेक्ट बॉक्स शामिल है, जो साफ-सुथरी, गैलरी जैसी सुंदरता बनाए रखने के लिए वायरलेस इंस्टॉलेशन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही एक और अपग्रेड वायरलेस कनेक्टिविटी है, क्योंकि प्रो वायरलेस वन कनेक्ट बॉक्स के साथ आता है, जिससे टीवी तक किसी भी केबल (स्पीकर, सेटटॉप बॉक्स) की जरूरत नहीं होती है। यूजर्स इस बॉक्स को 10 मीटर दूर तक रख सकते हैं, डिस्प्ले के लिए केवल एक पावर कॉर्ड की आवश्यकता होती है। यह बॉक्स वाई-फाई 7 सपोर्ट करता है, जो सिग्नल का ट्रांसमिशन आसानी से करता है।

    फ्रेम प्रो टीवी में सैमसंग का NQ4 Gen3 AI प्रोसेसर दिया गया है। इस टीवी के रिजॉल्यूशन और भारत में कीमत के बारे में ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। इससे पहले कंपनी Samsung Frame TV को लॉन्च कर चुकी है। फ्रेम प्रो में मैट, एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले और पारंपरिक आर्ट फ्रेम की नकल करने के लिए डिजाइन किए गए कस्टमाइजेबल फ्रेम हैं। जब टेलीविजन के रूप में उपयोग में न हो, तो फ्रेम प्रो अन्य फ्रेम टीवी की तरह ही सैमसंग आर्ट स्टोर से आर्टवर्क डिस्प्ले कर सकता है।

    सैमसंग आर्ट स्टोर

    सैमसंग अपनी आर्ट स्टोर का धीरे धीरे विस्तार कर रहा है, जो 3000 से अधिक डिजिटल आर्टवर्क ऑफर करता है। सैमसंग के आर्ट स्टोर को कंपनी के फ्रेम सीरीज के अलावा अन्य टीवी मॉडल तक में एक्सेस किया जा सकता है। इसमें नियो क्यूएलईडी और क्यूएलईडी मॉडल शामिल हैं। सैमसंग के आर्ट स्टोर सर्विस को यूज करने के लिए मैंबरशिप की जरूरत होती है। इस सर्विस का शुल्क $4.99 (करीब 430 रुपये) मासिक और $49.99 (करीब 4300 रुपये) वार्षिक है।

    सैमसंग ने फिलहाल फ्रेम प्रो को ग्लोबल और इंडियन मार्केट में लॉन्च को लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया है। इसके साथ ही कीमत को लेकर भी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि यह इस साल के अंत में उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर, रोलेबल लैपटॉप, AI का भी बोलबाला; CES 2025 में किन चीजों पर फोकस