Samsung Galaxy Z Fold 7 होगा दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, क्या होंगी खूबियां?
Samsung Galaxy Z Fold 7 फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च में अब दो महीने बचे हैं। इस फोन के लॉन्च से पहले रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे पतला बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। सैमसंग के इस फोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर 12GB RAM और 1TB इनटरनल स्टोरेज और 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung अपने अपकमिंग फोल्डेब स्मार्टफोन के डिजाइन में काफी बदलाव कर रहा है। अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह बेहतर ड्यूरेबिलिटी और प्रीमियम बिल्ड के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि सैमसंग का अपकमिंग फोल्डेबल Galaxy Z Fold 7 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। इस फोन के बिल्ड क्वालिटी से कंपनी Oppo Find N5 को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो 4.2mm थिकनेस के साथ आएगा।
Samsung Galaxy Z Fold 7 स्लिम डिजाइन
Samsung Galaxy Z Fold 7 को लेकर कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन होगा। इस फोन के लॉन्च में अब 2 महीने से कम का समय बचा है। पॉपुलर टिपस्टर Ice Universe ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अपकमिंग Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन अनफोल्ड होने पर 3.9mm स्लिम और फोल्ड होने पर 8.9mm होगा।
इससे पहले लॉन्च सैमसंग के Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन की थिकनेस अनफोल्ड होने पर 5.6mm है। अगर Galaxy Z Fold 7 के बारे में ये बात सही है तो सैमसंग का यह फोन बुक स्टाइल फोल्ड डिजाइन वाला सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। डिजाइन के साथ-साथ सैमसंग के अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 4400mAh की बैटरी मिलेगी।
Samsung Galaxy Z Fold 7: क्या होगा खास?
Samsung Galaxy Z Fold 7 के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 6.5-इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही फोल्डेबल डिस्प्ले का साइज 8-इंच हो सकता है। इस फोन में कंपनी नए डिजाइन के अपग्रेडेड हिंज यूज करेगा। फोल्डेबल डिस्प्ले में क्रीज काफी कम होगी। इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि ये Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ एंट्री करेगा। सैमसंग के इस फोन में 12GB RAM और 1TB इनटरनल स्टोरेज मिलेगा।
सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा, जिसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सैमसंग ने भले ही बैटरी को अपग्रेड न किया हो लेकिन नए प्रोसेसर के साथ बैटरी लाइफ पहले से और बेहतर होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।