Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी वाले Realme के सस्ते फोन की सेल शुरू, मिलेगी चट्टान जैसी मजबूती

    Updated: Fri, 09 May 2025 10:00 AM (IST)

    Realme C75 5G स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू हो गई है। इस फोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने 6 जीबी तक की रैम और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ रिलीज किया गया है। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिलीज किया गया है।

    Hero Image
    MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है रियलमी का फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme C75 5G स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू हो गई है। यह बजट स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए Realme C65 5G को रिप्लेस करेगा। रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन पिछले साल के डिवाइस के मुकाबले बेहतर अपग्रेड, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग स्पीड, बेहतर आईपी रेटिंग और नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही स्पेक्स भी अपग्रेड किए हैं। यहां हम आपको रियलमी के इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Realme C75 5G की कीमत और ऑफर

    Realme C75 5G स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 13999 रुपये की कीमत में मार्केट में उतारा गया है।

    Realme C75 5G को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें तो इस फोन 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई, 500 रुपये के बैंक डिस्काउंट (सलेक्टेड बैंक कार्ड) के साथ खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस फोन को पर्पल ब्लॉसम, लिली व्हाइट और मिडनाइट लिटी कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    Realme C75 5G स्पेसिफिकेशन

    Realme C75 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का LCD पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन HD+, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है। रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ आता है। इसके साथ ही यह फोन 6 जीबी तक वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है।

    रियलमी का यह फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर रन करता है। कैमरा सेटअप की बात करें करें इसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो GalaxyCore GC32E2 लेंस है। यह ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी के इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

    Realme C75 5G स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.3, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबल सपोर्ट के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: iPhone 18 Pro से 'गायब' हो सकती है पिल-शेप्ड नॉच, लॉन्च में भी हो सकता है ये बदलाव