Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 18 Pro से 'गायब' हो सकती है पिल-शेप्ड नॉच, लॉन्च में भी हो सकता है ये बदलाव

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:00 AM (IST)

    एप्पल इस साल iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इससे पहले ही iPhone 18 सीरीज से जुड़े भी कुछ लीक्स सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि आईफोन 18 प्रो में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी सेंसर देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं iPhone 18 सीरीज में छह iPhone होने की बात कही जा रही है जिन्हें दो स्टेप्स में लॉन्च किया जाएगा। चलिए इसके बारे में जानें

    Hero Image
    iPhone 18 Pro के फीचर्स आए सामने

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल इस साल सितंबर महीने में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले ही इस पूरी सीरीज में मिलने वाले कई अपग्रेड और फीचर्स सामने आ चुके हैं लेकिन इसी बीच अब iPhone 18 Pro से जुड़े भी लीक्स सामने आने लगे हैं। जी हां, हम iPhone 18 Pro के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे आने में अभी एक साल से ज्यादा का टाइम बाकी है। आईफोन 18 प्रो में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी सेंसर देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं iPhone 18 प्रो और iPhone 18 Pro Max पहली बार पंच-होल फ्रंट कैमरा कटआउट में आ सकते हैं, क्योंकि एप्पल कथित तौर पर अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी सेंसर की टेस्टिंग कर रहा है। इतना ही नहीं iPhone 18 सीरीज में छह iPhone होने की बात कही जा रही है, जिन्हें दो स्टेप्स में लॉन्च किया जाएगा। चलिए एप्पल की iPhone 18 सीरीज के बारे में कुछ लीक्स और अपडेट जानते हैं।

    iPhone 18 Pro में मिलेगा इन-डिस्प्ले फेस ID सिस्टम

    चीनी सोशल प्लेटफॉर्म Weibo पर सामने आ रहे लीक्स के मुताबिक Apple iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के लिए अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है। अगर यह ठीक से काम करता है, तो कंपनी इन नए आईफोन्स में पिल-शेप्ड नॉच को हटा सकती है, जिसने प्रीमियम iPhone Pro मॉडल को भी एज-टू-एज स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

    Android से कैसे बेहतर होगा फेस ID सिस्टम?

    एप्पल का नया आईफोन न सिर्फ Android फोन के डिजाइन को अपना सकता है बल्कि इसका इन-डिस्प्ले फेस आईडी सेंसर बेहतर होने की संभावना है। लीक्स से पता चलता है कि जहां Android सालों पहले से अंडर-डिस्प्ले सेंसर पेश कर रहा है तो एप्पल इसमें एक बड़ा अपग्रेड करके 3D फेस आईडी सिक्योरिटी से नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है। हालांकि Apple अभी भी इस टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है और संभावना है कि कंपनी इस टेक्नोलॉजी को तब तक पेश नहीं करेगी जब तक कि यह तैयार न हो जाए।

    iPhone 18 सीरीज दो फेज में होगी लॉन्च

    iPhone 18 सीरीज को लेकर The Information की एक रिपोर्ट भी सामने आई है। इस रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि एप्पल iPhone 18 सीरीज से शुरू होने वाले अपने रेगुलर iPhone रिलीज सर्कल को बदलने की तैयारी में है। कंपनी एक ही इवेंट में सभी iPhone मॉडल्स को लॉन्च करने के बजाय प्रो मॉडल जैसे iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और एक नया अल्ट्रा-थिन मॉडल iPhone 18 Air विंटर इवेंट 2026 में पेश कर सकती है, जबकि रेगुलर iPhone 18 और iPhone 18e 2027 की शुरुआत में लॉन्च किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज के कैमरा में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, सेल्फी लेना बनेगा और मजेदार!