Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Fold 7 की पहली झलक ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, देखें क्या कुछ है खास

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 07:00 PM (IST)

    सैमसंग जल्द ही अपना गैलेक्सी Z फोल्ड 7 लॉन्च करने जा रहा है जो अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन हो सकता है। लॉन्च से पहले ही इसका स्टैंडिंग पोस्टर सामने आ गया है। फोन में अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और AI-पावर्ड कैमरा एन्हांसमेंट देखने को मिल सकता है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड One UI 8 भी मिल सकता है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Fold 7 की पहली झलक ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही अपने करोड़ों फैंस को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है, क्योंकि जुलाई में कंपनी अपना अगला अनपैक्ड इवेंट होस्ट करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी अपना अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के नाम से पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले ही इस फोन का स्टैंडिंग पोस्टर सामने आ गया है। वहीं, दूसरी तरफ सैमसंग भी लगातार इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन को टीज कर रहा है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके किसी फीचर का खुलासा नहीं किया है। लेकिन सामने आई जानकारी से पता चलता है कि यह फोन अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन में आ सकता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Fold 7 में मिलेगा स्लिम डिजाइन

    सैमसंग ने अभी तक अपने इस नए अपकमिंग फोल्ड की कोई फोटो शेयर नहीं की है, लेकिन हाल ही में इस फोन का एक पोस्टर सामने आया है, जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है और इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। तस्वीर में दिख रहा फोन काफी स्लिम डिजाइन के साथ नजर आ रहा है जिसमें एक बेहद छोटा हिंज दिखाई दे रहा है, जो Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले डिजाइन में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस डिवाइस की मोटाई सिर्फ 9mm होने वाली है, जो खुलने पर महज 4.5mm रह जाएगी।

    Samsung Galaxy Z Fold 7 में और क्या खास?

    ऐसा लग रहा है कि इस बार फोन सिर्फ स्लिम ही नहीं होगा बल्कि कंपनी कैमरे पर भी काफी फोकस कर रही है। जो टीजर सामने आया है उससे पता चलता है कि डिवाइस में AI-पावर्ड कैमरा एन्हांसमेंट देखने को मिल सकता है जिससे फोटोग्राफी और वीडियो क्वालिटी काफी ऑप्टिमाइज हो सकती है और रियल टाइम इमेज प्रोसेसिंग और भी बेहतर हो सकती है। वहीं, AI फीचर्स सैमसंग के कैमरे को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं Galaxy Z Fold 7 में हमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है जो कि अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है।

    लेटेस्ट एंड्राइड और 16GB तक रैम

    इसके साथ ही डिवाइस में एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड One UI 8 देखने को मिल सकता है जो कि लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट है। फोन के कलर ऑप्शन को लेकर भी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि डिवाइस को ब्लैक, ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो और कोरल रेड कलर में पेश किया जा सकता है। स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो कंपनी 12GB रैम और 256GB और 512GB स्टोरेज दे सकती है। वहीं इंटरनल मेमोरी 1TB तक देखने को मिल सकती है। जबकि टॉप वेरिएंट में 16GB तक रैम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: अब फोन नहीं, पॉकेट में टैबलेट! Samsung के ट्राई-फोल्ड ने मार्केट में मचाई हलचल, कीमत भी आई सामने