Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फोन नहीं, पॉकेट में टैबलेट! Samsung के ट्राई-फोल्ड ने मार्केट में मचाई हलचल, कीमत भी आई सामने

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 07:43 PM (IST)

    सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी जी फोल्ड नामक अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 10 इंच का डिस्प्ले और ट्रिपल-फोल्ड मैकेनिज्म होने की उम्मीद है। यह डिवाइस 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार गैलेक्सी जी फोल्ड शुरू में चीन और दक्षिण कोरिया जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में पेश किया जा सकता है।

    Hero Image
    सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा गैलेक्सी जी फोल्ड

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही फोल्डेबल फोन सेगमेंट में कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। जी हां, सालों की टेस्टिंग और पेटेंट के बाद अब कंपनी आखिरकार अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयार में है, जिसे गैलेक्सी जी फोल्ड कहा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ये हाई-एंड डिवाइस 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। एक एडवांस डिवाइस में इतनी स्लो चार्जिंग न केवल Huawei जैसे कॉम्पिटिटर से इसे पीछे कर देगा, बल्कि सैमसंग के अपने मिड-रेंज फोन से भी काफी पीछे है। डिवाइस में लगभग 10-इंच का डिस्प्ले और एक ट्रिपल-फोल्ड मैकेनिज्म होने की उम्मीद है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

    Samsung Galaxy G Fold में क्या क्या होगा खास?

    डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार सैमसंग का यह फोन पूरी तरफ खुलने पर 9.96 इंच का डिस्प्ले पेश कर सकता है, जो Huawei के Mate XT पर 10.2 इंच की स्क्रीन से थोड़ा छोटा हो सकता है। इसमें डुअल इनर-फोल्डिंग डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो दोनों तरफ से अंदर की ओर मुड़ेगा, जो बंद होने पर प्राइमरी डिस्प्ले के लिए एक्स्ट्रा सुरक्षा देगा।

    मिल सकता है S पेन सपोर्ट

    फोन का फॉर्म फैक्टर S पेन सपोर्ट का भी संकेत दे रहा है, क्योंकि कुछ पेटेंट फाइलिंग में स्टाइलस के लिए जगह दिखाई गई है, जो टैबलेट और स्मार्टफोन के बीच की लाइन को और धुंधला कर देगा। जिससे सैमसंग का नया G Fold प्रोडक्टिविटी, डिजिटल आर्ट और मीडिया कंजप्शन के लिए इसे एक पावरफुल डिवाइस बना सकता है।

    पहले सिर्फ यहां हो सकता है लॉन्च  

    सैमसंग आमतौर पर अपने फोल्डेबल डिवाइस ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करता है लेकिन इस बार रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गैलेक्सी G Fold शुरू में चीन और दक्षिण कोरिया जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में पेश किया जा सकता है। हाई प्रोडक्शन कॉस्ट होने की वजह से कंपनी ऐसा कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर फीडबैक अच्छी रहा, तो कंपनी 2026 में इसकी उपलब्धता बढ़ाने पर विचार कर सकती है। हालांकि, अभी ऐसा लग रहा है कि वैश्विक खरीदारों को और ज्यादा वेट करना पड़ सकता है।

    Samsung Galaxy G Fold की संभावित कीमत

    रेगुलर फोल्ड की तरह ही सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड भी सस्ता नहीं होगा। रिपोर्ट्स में इसकी संभावित कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि ये डिवाइस $3,000 और $3,500 यानी लगभग 2.56 लाख रुपये से 2.99 लाख रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है, यह फोल्डेबल गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा या एप्पल के आईफोन 16 प्रो मैक्स जैसे प्रीमियम डिवाइस से कहीं बेहतर हो सकता है। हालांकि इसकी कीमत भी देखा जाए तो दो आईफोन 16 प्रो मैक्स से भी ज्यादा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: iOS 26 से लेकर Apple इंटेलिजेंस तक, WWDC 2025 में क्या-क्या होगा खास? यहां जानिए