Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Fold 6: लॉन्च से एक दिन पहले जान लें सैमसंग के इस धाकड़ फोन की खूबियां, दिल खुश कर देंगे फीचर्स

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 07:30 PM (IST)

    सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तैयारी कर ली है। इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप और फोल्ड दोनों को पेश किया जाना है। आपको बता दें कि कंपनी इस डिवाइस को खास और दमदार फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। लंबे समय से इस डिवाइस के फीचर्स ऑनलाइन सामने आए है यहां हम Galaxy Z Fold 6 के बारे में जानेंगे।

    Hero Image
    नए फीचर्स के साथ आएगा गैलेक्सी Z फोल्ड 6, जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 10 जुलाई को सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड होने जा रहा है। यह टेक इवेंट हमेशा से ही टेक लवर्स के लिए खास रहा है क्योंकि नई तकनीकी के साथ-साथ कंपनी इस इवेंट में अपने नए गैजेट को भी पेश करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस इवेंट की सूचना के साथ ही ऑनलाइन कई जानकारी सामने आई है, जिसमें गैलेक्सी Z फोल्ड 6, फ्लिप 6, गैलेक्सी रिंग के फीचर्स की जानकारी दी गई है। यहां हम आपको गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के बारे में बताने जा रहे हैं।

    गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट

    • सैमसंग का ये खास इवेंट 10 जुलाई को शाम 6:30 बजे( भारतीय समय होगा।
    • इस इवेंट को Samsung.com, सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
    • इवेंट के दौरान गैलेक्सी Z फोल्ड 6, फ्लिप 6, गैलेक्सी रिंग और गैलेक्सी वॉच को पेश किया जाएगा।
    • आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जेड फोल्ड 6 फोन को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - इस कंपनी ने लगाया एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर बैन, कर्मचारियों को फ्री में देगी iPhone

    प्री-रिजर्व कर सकेंगे फोन

    • सैमसंग आपको इस डिवाइस को ऑनलाइन प्री-रिजर्व करने का मौका दे रहा है।
    • आप केवल 2,000 रुपये की टोकन राशि देकर, आप Z फोल्ड 6 बुक कर सकते हैं।
    • इस प्री-रिजर्वेशन में आपको फोन की खरीद पर 7,000 रुपये के विशेष लाभ और ऑफर मिल सकता है।
    • इसके अलावा आपको प्री-ऑर्डर के जरिए फोन को बुक करने पर कुछ छूट या मुफ्त एक्सेसरीज मिल सकती हैं।
    • बता दें कि Z Fold 6 पिंक, डार्क नेवी ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया जा सकता है।

    गैलेक्सी Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस

    • इस डिवाइस में बेहतरीन विजुअल के लिए स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो Z Fold 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3, जो टॉप-टियर परफॉरमेंस के लिए लेटेस्ट और बेहतरीन चिप है। ये डिवाइस  Android 14 के साथ आएगा।
    • डिवाइस में आपको 50MP का मुख्य सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस और12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ  ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है।
    • इस डिवाइस में 4400 mAh की बैटरी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलती है, जो आपको पूरे दिन फोन को इस्तेमाल करने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें -  AC Tips: खुले में रखा है एसी का आउटडोर यूनिट, तो ये मिस्टेक करवा सकती हैं बड़ा नुकसान

    comedy show banner
    comedy show banner