Move to Jagran APP

AC Tips: खुले में रखा है एसी का आउटडोर यूनिट, तो ये मिस्टेक करवा सकती हैं बड़ा नुकसान

आमतौर पर लोगों को लगता है कि इनडोर यूनिट जब सलीके से काम कर रही है तो आउटडोर यूनिट पर ध्यान देने की क्या ही जरूरत। लेकिन यही बड़ी गलती है। बेस्ट कूलिंग परफॉर्मेंस के लिए जितना जरूरी इनडोर यूनिट होती है ठीक उतना ही काम आउटडोर यूनिट का भी होता है। इस यूनिट में एक कंडेसर दिया जाता है जिस पर धूल जम जाती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 09 Jul 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
बाहर लगा हुआ है एसी का आउटडोर यूनिट तो ध्यान रखें ये चीजें