Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 सीरीज का लॉन्च आज, कितने बजे शुरू होगा इवेंट; कहां देख पाएंगे लाइव

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 10:00 AM (IST)

    Samsung Galaxy S25 Series launch Today सैमसंग आज अपनी सबसे एडवांस और फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगा। इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। साथ ही स्लिम मॉडल के भी लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। Galaxy Unpacked 2025 इवेंट को कहां लाइव देख पाएंगे और इसकी टाइमिंग क्या है। यहां बताने वाले हैं इस सीरीज की पूरी डिटेल।

    Hero Image
    Galaxy Unpacked 2025 लाइव इवेंट कहां देख सकते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 सीरीज आज लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के लिए 'गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट' आयोजित किया जाएगा। फ्लैगशिप सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी सीरीज में स्लिम मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के लिए लाइव इवेंट को आप कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं। यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy Unpacked 2025 लाइव स्ट्रीमिंग

    सैमसंग ने कन्फर्म किया है कि गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को सैन जोस, कैलिफोर्निया से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसे सैमसंग के आधिकारिक YouTube चैनल, इसकी वेबसाइट और सैमसंग के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए रात 11:30 बजे IST पर देख सकते हैं। 

    इवेंट से क्या हैं उम्मीदें?

    इस सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया जाएगा। साथ में नए Galaxy S25 Slim को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

    सैमसंग के इन फोन में गैलेक्सी AI के साथ नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आइडिया जैसे कि स्केच और टेक्स्ट से विजुअल बनाने के लिए मल्टीमॉडल स्केच-टू-इमेज, साथ ही टेक्स्ट समराइजेशन और ग्रामर चेक के लिए नए राइटिंग टूल शामिल होने की उम्मीद है।

    इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया है इनमें लॉक स्क्रीन पर सीधे पर्सनलाइज्ड अपडेट देने के लिए AI-पावर्ड नाउ ब्रीफ फीचर भी मिल सकते हैं।

    ये डिवाइस भी होंगे लॉन्च

    इनके अलावा इवेंट में सैमसंग कई दूसरे डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है।

    गैलेक्सी रिंग 2:- सैमसंग की हेल्थ-मॉनिटरिंग स्मार्ट रिंग की दूसरी जनरेशन को लॉन्च किया जा सकता, जिसमें बेहतर सेंसर और लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी।

    प्रोजेक्ट मोहन एक्सआर हेडसेट:- खबर है कि सैमसंग Google के Android XR प्लेटफॉर्म पर बने एक इमर्सिव हेडसेट भी लॉन्च कर सकता है, जो हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और मल्टी-मॉडल इनपुट सपोर्ट प्रदान करता है।

    स्मार्ट ग्लास:- इनमें जैमिनी AI पावर्ड रीयल-टाइम ट्रांसलेशन, नेविगेशन और मैसेज समराइजेशन करने की सुविधा मिलेगी।

    सीरीज की एक्सपेक्टेड प्राइस

    सीरीज की कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडर्ड गैलेक्सी S25 की कीमत बेस मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है।

    12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये हो सकती है। पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 74,999 रुपये थी।

    यह भी पढ़ें- Unpacked इवेंट में Galaxy S25 Slim भी हो सकता है लॉन्च, सिर्फ इन देशों में होगी एंट्री