Samsung का सबसे दमदार फोन हो गया सस्ता, Amazon दे रहा लगभग 25 हजार का Discount
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा अब अमेजन पर भारी छूट के साथ ₹1,05,000 में उपलब्ध है, जबकि इसका लॉन्च मूल्य ₹1,29,999 था। यह फोन 6.9 इंच डायनेमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 200MP क्वाड कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसी दमदार विशेषताओं से लैस है।

Samsung का सबसे दमदार फोन हो गया सस्ता
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपने अगले Samsung Unpacked 2025 इवेंट की घोषणा की थी जो 9 जुलाई को होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने नए फोल्ड और फ्लिप फोन को पेश करने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले सैमसंग का गैलेक्सी S25 अल्ट्रा काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। यह फोन इस साल धमाकेदार तरीके से लॉन्च हुआ और इसने मार्केट में तहलका मचा दिया। डिवाइस को साल की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में 1,29,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया। हालांकि अभी यह डिवाइस अमेजन पर काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,05,000 रुपये में लिस्टेड है। चलिए इस शानदार डील पर एक नजर डालते हैं...
Samsung Galaxy S25 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग के इस शानदार फोन को आप अभी बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 1,05,000 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 1,29,999 रुपये है। इसके अलावा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 3,150 रुपये तक का Amazon Pay बैलेंस मिलेगा। इसके अलावा कुछ क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग इस सबसे दमदार फोन में आपको 6.9 इंच का डायनेमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिलता है जो इस वक्त सबसे पावरफुल चिपसेट है जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन में आपको Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है जिसके साथ One UI 7 मिलती है।
200MP का कैमरा और बड़ी बैटरी
कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा देखने को मिल रहा है जिसमें एक 200MP का कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड एंगल और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 12MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W वायर्ड, 15W वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।