Christmas से ठीक पहले Samsung के अल्ट्रा 5G फोन पर डिस्काउंट, 200MP कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स
क्रिसमस से पहले Samsung Galaxy S25 Ultra पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart पर यह फोन 1,08,000 रुपये से कम में उपलब्ध है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 1 ...और पढ़ें
-1766546736087.webp)
Christmas से ठीक पहले Samsung के अल्ट्रा 5G फोन पर डिस्काउंट, 200MP कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी क्रिसमस से पहले कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो Samsung Galaxy S25 Ultra आपके लिए इस वक्त एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जल्द ही कंपनी Galaxy S26 Ultra को भी पेश कर सकती है इससे ठीक पहले मौजूदा मॉडल पर जबरदस्त डील मिल रही है। Flipkart पर Samsung Galaxy S25 Ultra अभी भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।
इस डिवाइस में क्वाड कैमरा, AMOLED स्क्रीन, शार्प डिजाइन और S Pen सपोर्ट देखने को मिलता है। इन सभी खूबियों के साथ डिवाइस में आपको फ्लैगशिप एक्सपीरियंस मिलने वाला है। डिवाइस अभी फ्लिपकार्ट पर 1,08,000 से कम कीमत में मिल रहा है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Samsung Galaxy S25 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग के इस जबरदस्त Galaxy S25 Ultra पर अभी अपने लॉन्च प्राइस से सीधे 22,816 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 1,07,183 रुपये रह गई है। ग्राहक इस फोन को 3,769 प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। Axis Bank फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड और Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड पर भी कंपनी 5% तक का कैशबैक दे रही है।

कंपनी इस फोन पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जहां आप अपने पुराने डिवाइस पर 57,400 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं, लेकिन यह डिवाइस की वर्किंग कंडीशन और अन्य चीजों पर डिपेंड करेगा। Flipkart इस फोन पर एक्स्ट्रा पैसे देकर एक्सटेंडेड वारंटी और अन्य ऐड-ऑन भी ऑफर कर रहा है।
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस डिवाइस में 6.9-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर भी मिल रहा है। डिवाइस में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में शानदार 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP पेरिस्कोप और 10MP टेलीफोटो लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 12MP का कैमरा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।