Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 का ये सस्ता वेरिएंट भी होगा लॉन्च, रिपोर्ट से मिली जानकारी

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 01:17 PM (IST)

    Samsung Galaxy S25 series को पिछले हफ्ते गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के तहत Galaxy S25 Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त S25 के केवल दो वेरिएंट के बारे में जानकारी दी गई थी। अब एक रिपोर्ट में इसके नए स्टोरेज वेरिएंट को लेकर जानकारी सामने आई है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S25 को 128GB वेरिएंट में भी किया जाएगा लॉन्च।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 series को 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में ग्लोबली और भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बेस Galaxy S25 के केवल 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की उपलब्धता और कीमतों की घोषणा की थी। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि फोन 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा और ये कम कीमत में आएगा, जिससे फोन ग्राहकों के लिए और भी किफायती हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 128GB वेरिएंट की डिटेल

    91Mobiles ने अपनी एक रिपोर्ट में रिटेल सोर्सेज के हवाले से ये जानकारी दी है कि Samsung Galaxy S25 128GB की कीमत 74,999 रुपये होगी। आपको बता दें कि पिछले साल Galaxy S24 के भी इस वेरिएंट को इसी कीमत पर पेश किया गया था। फिलहाल फोन की प्री-बुकिंग अभी शुरू नहीं की गई है। रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया गया है कि फोन के इस वेरिएंट को बाद में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

    इसके अलावा, इसकी अवेलेबिलिटी को लेकर भी सवाल हैं। हैंडसेट का 128GB मॉडल ऑफिशियल सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है। ऐसे में ये संभावना है कि इसे केवल रिटेल स्टोर्स और दूसरे ऑफलाइन चैनल्स के जरिए ही बेचा जाए। इस बीच, फोन US और दूसरे मार्केट्स में 799 डॉलर (लगभग 69,100 रुपये) में समान कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

    Galaxy S25 को भारत में 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत क्रमशः 80,999 रुपये और 92,999 रुपये रखी गई है। ये आइसी ब्लू, मिंट, नेवी और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, ब्लूब्लैक, कोरलरेड और पिंकगोल्ड कलर ऑप्शन सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के लिए एक्सक्लूसिव हैं।

    Samsung Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy S25 में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 2,600nits है। ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चलता है। इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5x रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।

    फोटोग्राफी के लिए Galaxy S25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 2x इन-सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी है जिसे 25W पर चार्ज किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: कॉपीकैट वाली इमेज से बाहर निकल, DeepSeek से दुनिया को हैरान कर देने तक; चीन ने US को ऐसे छोड़ा पीछे