Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनीक कैमरा डिजाइन के साथ लॉन्च होगा Galaxy S25 Slim, Samsung ने कर ली बड़ी तैयारी

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 06:17 PM (IST)

    सैमसंग अगले साल की शुरुआत में Galaxy S25 Slim को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सैमसंग का अब तक का सबसे पतला मॉडल होगा। इसमें एडवांस फीचर्स के साथ ALoP (All Lens on Prism) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। जो कैमरा बंप को काफी हद तक कम कर देता है। इससे फोन काफी पतला हो जाता है।

    Hero Image
    सैमसंग गैलेक्सी s25 स्लिम को लॉन्च करने की तैयारी (फोटो-Jukanlosreve)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung अगले साल की शुरुआत में अपनी सबसे एडवांस Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसमें Galaxy S25 Slim के भी लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्लिम और कॉम्पैक्ट फोन होगा, जिसे सैमसंग ALoP (All Lens on Prism) टेक्नोलॉजी के साथ लेकर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी कहा गया है कि अपकमिंग डिवाइस सैमसंग का सबसे पतला फोन होगा। इसमें कंपनी तमाम एडवांस फीचर्स की पेशकश करेगी। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है, जिसके बारे में यहां बताने वाले हैं।

    ALoP टेक्नोलॉजी क्या करेगी

    गैलेक्सी S25 स्लिम की सबसे खास बात इसमें इस्तेमाल की जा रही ALoP टेक्नोलॉजी है, जो ट्रेडिशनल फोल्डेड कैमरा सेटअप के विपरीत ALoP कैमरा मॉड्यूल की लंबाई को 22% तक कम कर देता है, जिससे कैमरा बंप काफी हद तक कम हो जाता है। इससे कैमरा के परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन डिजाइन आकर्षक मिल जाता है। पिछले महीने सैमसंग के सेमीकंडक्टर डिवीजन द्वारा पेश किया गया, ALoP प्रिज्म रिफ्लेक्शन को 40 डिग्री तक झुकाने की परमिशन देता है।

    दमदार स्पेक्स के साथ पतला डिजाइन

    गैलेक्सी S25 स्लिम की मोटाई सिर्फ 7 मिमी होने की अफवाह है, जो इसे बाजार में सबसे पतले स्मार्टफोन में से एक बनाता है। अपने कॉम्पैक्ट आकार के बावजूद फोन में एक शक्तिशाली ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। दिलचस्प बात यह है कि टेलीफोटो कैमरा Galaxy S25 Slim के लिए एक्सक्लूसिव होगा। यह स्टैंडर्ड Galaxy S25 या Galaxy S25+ मॉडल में उपलब्ध नहीं होगा।

    • 200MP मेन कैमरा
    • 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
    • ALoP तकनीक पावर्ड टेलीफोटो कैमरा

    Galaxy S25 कॉम्पैक्ट एडिशन

    Galaxy S25 Slim, Samsung के 2025 लाइनअप में फ्लैगशिप Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra में शामिल होगा। स्लिम वेरिएंट को पावरफुल फीचर्स के साथ कंपनी लेकर आ रही है।

    लॉन्च टाइमलाइन और एक्सपेक्टेड स्पेक्स

    अपने आकर्षक डिजाइन और कैमरा तकनीक के साथ Galaxy S25 Slim स्मार्टफोन कई मायने में खास हो जाता है। इसके 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, सटीक लॉन्च टाइमलाइन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें- AI और इनोवेशन के नाम रहा 2024, इंसानी दिमाग में चिप लगाने से लेकर एआई हॉस्पिटल तक; क्या-क्या हुआ इस साल