Samsung Galaxy S25 FE जल्द हो सकता है लॉन्च, सामने आए फीचर्स
Samsung Galaxy S25 FE यूरोपियन रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था जहां से इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत सामने आई है। ये Fan Edition सीरीज का हिस्सा हो सकता है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में होल-पंच कटआउट मिल सकता है। फोन Android 16-बेस्ड One UI 8 पर चल सकता है और इसमें 4nm Exynos 2400 चिपसेट मौजूद हो सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 FE को यूरोप में एक ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया, जिससे इस अपकमिंग फोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। साथ ही कीमत भी सामने आई है। उम्मीद की जा रही है कि ये Samsung के ‘Fan Edition’ लाइनअप में जुड़ने वाला है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है। फिलहाल ये लिस्टिंग ई-रिटेलर की साइट से हटा दी गई है। इस फोन से जुड़ी लीक्स काफी समय से ऑनलाइन आ रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि साउथ कोरियन कंपनी क्या ऑफर कर सकती है।
Samsung Galaxy S25 FE की संभावित कीमत
Samsung Galaxy S25 FE की लिस्टिंग MediaMarkt नाम की पुर्तगाली रिटेलर साइट पर देखी गई थी। इसे NieuweMobiel.NL ने स्पॉट किया था। बाद में ये लिस्टिंग हटा दी गई। वेबसाइट ने बताया कि इस फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट पुर्तगाल में EUR 789.99 (लगभग 81,000 रुपये) में मिल सकता है।
पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 FE को नेवी, डार्क ब्लू, लाइट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को पहले 19 सितंबर को साउथ कोरिया में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट का कहना है कि ये Fan Edition फोन 4 सितंबर को, यानी जर्मनी में होने वाले IFA ट्रेड शो से एक दिन पहले लॉन्च हो सकता है।
Samsung Galaxy S25 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 FE Android 16-बेस्ड One UI 8 पर चल सकता है। इसमें 6.7-इंच का Full-HD+ (2,340×1,080 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 382ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करेगा। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन भी मिल सकता है। ये फोन Samsung के 4nm Exynos 2400 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 8GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS और 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 8-मेगापिक्सल (f/2.4) टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। फ्रंट में होल-पंच कटआउट के अंदर 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Samsung का ये अपकमिंग Fan Edition फोन कथित तौर पर Nano SIM और e-SIM दोनों को सपोर्ट करेगा। Galaxy S25 FE में 4,900mAh बैटरी हो सकती है, जो 45W वायर्ड और 25W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें शेयर्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 76.6×161.3×7.4mm और वजन 190g बताया जा रहा है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेसियल रिकॉग्निशन और अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।