Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vivo का 50MP पेरिस्कोप कैमरा वाला दमदार 5G फोन लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी भी

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:03 PM (IST)

    वीवो ने भारत में Vivo T4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 6500mAh की बैटरी है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर से लैस है। 27999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह 29 अगस्त से वीवो इंडिया ई-स्टोर फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर्स और जियो सब्सक्रिप्शन पर अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे।

    Hero Image
    Vivo का 50MP पेरिस्कोप कैमरा वाला दमदार 5G फोन लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Vivo T4 Pro के नाम से पेश किया है। इस फोन की हाईलाइट इसका खास कैमरा सेटअप है जहां आपको ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 6,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 90W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा भी फोन में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Pro की कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो डिवाइस को कंपनी ने 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है जिसमें आपको 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। जबकि डिवाइस के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है और 12GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइस का प्राइस 31,999 रुपये है।

    डिवाइस को दो कलर ऑप्शन ब्लेज गोल्ड और नाइट्रो ब्लू कलर में पेश किया गया है। फोन को आप इस महीने के अंत में 29 अगस्त से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

    इतना ही नहीं कंपनी ने फोन के लॉन्च के साथ खास बैंक ऑफर की भी घोषणा की है जहां से खरीदार एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई सहित चुनिंदा बैंक कार्ड पर सीधे 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले पाएंगे।

    साथ ही कंपनी ने 3,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और छह महीने तक के नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की भी जानकारी दी है। इसके अलावा जियो प्रीपेड सब्सक्राइबर को नए वीवो टी4 प्रो हैंडसेट के साथ दो महीने के लिए 10 OTT ऐप्स का फ्री प्रीमियम एक्सेस भी मिलेगा।

    Vivo T4 Pro के खास फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.77 इंच का फुल-एचडी+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। फोन में स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर और 12GB तक RAM भी मिल रही है। साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉइड 15-बेस्ड फनटच OS 15 से लैस है।

    Vivo T4 Pro के कैमरा फीचर्स

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस डिवाइस में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x जूम सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा मिल जाता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

    इसके अलावा यह डिवाइस AI कैप्शन, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और AI स्पैम कॉल प्रोटेक्शन जैसे कई खास AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में AI प्रोफेशनल पोर्ट्रेट, AI इरेज 3.0, AI मैजिक मूव, AI इमेज एक्सपैंडर जैसे और भी कई AI इमेजिंग टूल्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Vivo का 6500mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन लॉन्च, 16GB RAM और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी