Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 FE भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:00 PM (IST)

    Samsung ने Galaxy S25 FE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 59999 रुपये है। 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध हैं। लॉन्च ऑफर के तहत 256GB की कीमत में 512GB वेरिएंट मिल रहा है। सैमसंग बॉयर्स को कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने Galaxy S25 FE स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी एस 25 सीरीज का यह अफोर्डेबल फोन इन-हाउस Exynos 2400 चिपसेट, 4900mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 16 पर आधारित One UI 8 पर रन करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S25 FE की कीमत

    इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 65,999 रुपये और 512GB वेरिएंट को 77,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।

    लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 256GB वेरिएंट की कीमत में 512GB वेरिएंट को उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही सैमसंग बॉयर्स को 5000 रुपये का कैशबैक और 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है।

    सैमसंग के Galaxy S25 FE स्मार्टफोन की सेल 29 सितंबर से Samsung India की वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर और सैमसंग के पार्टनर रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। यह फोन नेवी, जैटब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Samsung Galaxy S25 FE के स्पेसिफिकेशन्स

    सुविधा विवरण
    डिस्प्ले 6.7-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले
    प्रोसेसर Exynos 2400 (4nm)
    मैमोरी और स्टोरेज 8GB रैम के साथ 128GB, 256GB, या 512GB स्टोरेज
    रियर कैमरा 50 MP वाइड, 12 MP अल्ट्रा-वाइड, 8 MP टेलीफोटो
    फ्रंट कैमरा 12 MP
    बैटरी 4,900 mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
    ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16, One UI 8
    कनेक्टिविटी 5G, LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.4
    रंग

    आइसीब्लू, जेटब्लैक, नेवी, व्हाइट

    Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फुल एचडी+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1900 निट्स है। इस फोन की डिस्प्ले Vision Booster और Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ आती है। सैमसंग का यह फोन Exynos 2400 चिपसेट, 8जीबी रैम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

    यह फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित One UI 8 पर रन करता है। सैमसंग का कहना है कि इसके लिए 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट रिलीज किया जाएगा। Galaxy S25 सीरीज का यह अफोर्डेबल फोन Google के Circle to Search, Gemini Live, और अन्य एआई फीचर्स के साथ रिलीज किया जाएगा।

    Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस फोन में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy S25 FE में 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। ऑर्मर एल्यूमिनियम ग्रेड फ्रेम वाले इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C कनेक्टिविटी मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 सीरीज को भी मिलने लगा Android 16 वाला लेटेस्ट One UI 8 अपडेट