Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Sale: अब तक की सबसे कम कीमत में मिलेगा Samsung Galaxy S24 Ultra, जानें कितनी मिलेगी छूट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    Samsung Galaxy S24 Ultra जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ था और आज भी इसे सबसे अच्छे स्मार्टफोन में गिना जाता है। करीब डेढ़ साल बाद इसकी कीमत घटी है लेकिन ये अभी भी प्रीमियम फोन है। Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में यह अब तक के सबसे कम दाम पर मिल मिलेगा। आइए जानते हैं डील के बारे में।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S24 Ultra जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ था और ये अब भी सबसे अच्छे स्मार्टफोन में से एक है। हालांकि, इसके आने के करीब डेढ़ साल बाद इसकी कीमत कुछ कम हुई है, फिर भी ये एक प्रीमियम प्राइस वाला फोन है। अच्छी बात ये है कि पूरे साल चलने वाली सेल्स में ये फ्लैगशिप अब कम दाम में भी मिल जाता है। अपकमिंग Amazon Great Indian Festival Sale 2025, जो 23 सितंबर से शुरू होगी, ऐसा ही एक मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कॉमर्स कंपनी ने ऐलान किया है कि Samsung Galaxy S24 Ultra को 72,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। ये अब तक की सबसे कम कीमत मानी जा रही है जिस पर ये फोन उपलब्ध होगा।

    Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलेगी ये डील

    Samsung Galaxy S24 Ultra Amazon पर फिलहाल 1,34,999 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें बेस मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला है। अपकमिंग ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 के ऑफर्स में कंपनी ने इस फ्लैगशिप फोन पर सीधा प्राइस कट देने की घोषणा की है।

    सेल शुरू होते ही Galaxy S24 Ultra को 71,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ध्यान दें कि ये ऑफर केवल डायरेक्ट प्राइस कट है और इसमें बाकी ऑफर्स शामिल नहीं हैं।

    कस्टमर बैंक डील्स के जरिए कीमत और भी कम कर सकते हैं। Amazon SBI डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट देगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और Amazon Pay बेस्ड ऑफर्स भी मिलने की उम्मीद है।

    गौर करने वाली बात ये है कि Galaxy S24 Ultra पर ये इस साल की सबसे कम कीमतों में से एक है। जुलाई में Amazon Prime Day Sale के दौरान ये 74,999 रुपये में लिस्टेड था। वहीं Flipkart पर Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB + 256GB वेरिएंट 54,990 रुपये में उपलब्ध है, जो आने वाली Big Billion Days Sale के दौरान मिलेगा और इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल होंगे।

    लेकिन सवाल ये है कि 2025 में Samsung Galaxy S24 Ultra लेना सही रहेगा या नहीं। हमारा मानना है कि हां। फोन में फ्लैगशिप लेवल की खूबियां और स्पेसिफिकेशन्स हैं, जो अभी भी नए प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकते हैं।

    इसलिए अगर आप अभी भी खरीदने को लेकर सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Galaxy AI फीचर्स, 200MP प्राइमरी कैमरा, बिल्ट-इन S Pen, 6.8 इंच डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: अमेजन सेल में OnePlus 13R पर भारी डिस्काउंट, जानिए कीमत और फीचर्स