अमेजन सेल में OnePlus 13R पर भारी डिस्काउंट, जानिए कीमत और फीचर्स
अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है जिसमें वनप्लस 13R सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा। यह फोन 35999 रुपये में मिलेगा जिसकी असली कीमत 42999 रुपये है। बैंक ऑफर्स के साथ कीमत और भी कम हो सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन पर जल्द ही साल की सबसे बड़ी सेल, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने जा रही है। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स डील्स मिलने वाली हैं जिसमें वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी शामिल होंगे। हालांकि इस सेल में वनप्लस 13R सबसे कम कीमत में मिलने वाला है, जिसे सबसे शानदार मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में से एक बताया जा सकता है। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन का दमदार प्रोसेसर मिल जाता है जिसके साथ डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। चलिए इस स्मार्टफोन डील के बारे में विस्तार से जानते हैं...
OnePlus 13R डिस्काउंट ऑफर
OnePlus का ये शानदार डिवाइस अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में काफी सस्ता मिलने वाला है। इस फोन को कंपनी ने 42,999 रुपये में पेश किया था लेकिन जल्द ही सेल में यह डिवाइस सिर्फ 35,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा सेल में ग्राहकों को एक्स्ट्रा बैंक ऑफर्स भी मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है जिससे इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी। ऐसे में जो लोग एक पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला मिड-रेंज डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छा वक्त हो सकता है।
OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus के इस डिवाइस में 6.78-इंच का LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। इसके साथ ही डिवाइस में 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिवाइस के पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन मिलती है और इसमें अल्ट्रा HDR इमेज सपोर्ट भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 13R के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। साथ ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस 6000mAh की दमदार बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।