Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद Samsung Galaxy S24 Ultra 5G हुआ सस्ता, कंपनी सीधे 20 हजार रुपये घटाए दाम

    Updated: Fri, 13 Sep 2024 09:52 AM (IST)

    Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price Cut सैमसंग ने अपने सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत में 20 हजार रुपये की कटौती की है। सैमसंग के इस फोन की मार्केट में सीधी टक्कर Apple iPhone 16 Pro Max से है। एपल ने कुछ दिनों पहले ही अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है।

    Hero Image
    सैमसंग के इस फोन का iPhone 16 Pro Max से हैं मुकाबला

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price: Samsung ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जिसे Galaxy AI फीचर के साथ पेश किया गया था। सैमसंग के इस फोन की सीधी टक्कर Apple iPhone Pro Max के है, जिसपर कंपनी फिलहाल 20 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: कीमत में कटौती

    Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को फिलहाल 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को भारत में 1,29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।

    Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन पर फिलहाल 8000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक के साथ 12,000 रुपये का बोनस डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इस फोन को 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीदा सकता है।

    Samsung Galaxy S24 Ultra 5G: खरीदें या नहीं

    Galaxy S24 Ultra 5G स्मार्टफोन को Galaxy AI फीचर के साथ पेश किया गया है, जिसमें Live Translate, टू-वे, फोन कॉल में लाइव वॉइस और टेक्स्ट ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही Interpreter, Chat Assists, और समराइजिंग के लिए Note Assist जैसे फीचर भी मिलते हैं। सैमसंग के इस फोन में Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में गूगल का सर्कल टू सर्च फीचर भी मिलता है।

    सैमसंग के Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन का कैमरा काफी दमदार है। इस फोन में क्वाड टेली सिस्टम के साथ 5x ऑप्टिकल जूम मिलता है, जो 50MP कैमरा लेंस के साथ काम करता है। इसके साथ ही यह 100x डिजिटल जूम भी सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ-साथ 10MP टेलीफोटो लेंस भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 लाइनअप को आज से बुक कर पाएंगे यूजर्स, जानें कीमत, सेल डेट और प्री-ऑर्डर डिटेल्स

    सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही फोन में 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह फोन Android 14 पर आधारित कंपनी के कस्टम OneUI स्किन पर रन करता है।