Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exynos प्रोसेसर के साथ एंट्री करेगी Samsung Galaxy S24 सीरीज, डिस्प्ले और स्टोरेज को लेकर आई नई जानकारी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 03:11 PM (IST)

    सैमसंग बहुत जल्द Galaxy S23 series के सक्सेसर को पेश करने जा रही है। Galaxy S23 series के सक्सेसर के रूप में अगले साल की शुरुआत में ही Galaxy S24 series को पेश कर सकती है। ऐसे में मार्केट में कंपनी की इस नई सीरीज को लेकर लंबे समय से अलग-अलग जानकारियां आ रही हैं। इसी कड़ी में अब Galaxy S24 series के प्रोसेसर और स्टोरेज को लेकर जानकारी आई हैं।

    Hero Image
    Exynos प्रोसेसर के साथ एंट्री करेगी Samsung Galaxy S24 सीरीज

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।  सैमसंग बहुत जल्द Galaxy S23 series के सक्सेसर को पेश करने जा रही है। Galaxy S23 series के सक्सेसर के रूप में अगले साल की शुरुआत में ही Galaxy S24 series को पेश कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में मार्केट में कंपनी की इस नई सीरीज को लेकर लंबे समय से अलग-अलग जानकारियां आ रही हैं। इसी कड़ी में अब Galaxy S24 series के प्रोसेसर और स्टोरेज ऑप्शन को लेकर जानकारियां सामने आई हैं।

    Galaxy S24 series का प्रोसेसर

    Galaxy S24 series में कंपनी Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन मॉडल को पेश कर सकती है।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S24 series को कंपनी Exynos प्रोसेसर के साथ ला सकती है। हालांकि, Exynos प्रोसेसर के साथ Galaxy S24 series के यूरोप में आने की उम्मीद की जा रही है।

    Galaxy S24+ की डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

    रिपोर्टस का दावा है कि अपकमिंग सीरीज के फोन को Exynos 2400 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।Galaxy S24+ के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानाकियां दी गई हैं। बताया जा रहा है कि Galaxy S24+ को

    WQHD+ डिस्प्ले और 3120x1440 रेजोल्यूशन के साथ लाया जा सकता है। इसी के साथ कंपनी Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 2500 nits ब्राइटनेस दे सकती है।

    S24+ को लेकर दावा किया जा रहा है कि फोन फ्रंट साइड से होल-पंच कटआउट के साथ लाया जा सकता है। फोन का बैजल और मिडल फ्रेम 2.5mm थिकनेस के साथ लाया जा सकता है। फोन को 195g वजन के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा फोन की थिकनेस 7.7mm हो सकती है।

    Galaxy S24 Ultra की स्टोरेज स्पेसिफिकेशन

    Galaxy S24 Ultra की स्टोरेज को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 12GB + 256GB और 8GB+ 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ ला सकती है। इसके अलावा, फोन में 2TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इससे पहले खबरें आई थीं कि Galaxy S24 सीरीज को अमेरिका में Snapdragon चिप के साथ लाया जा सकता है।