Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर कितनी होगी Samsung Galaxy S23 सीरीज की कीमत, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में होगी शुरुआत

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 03:37 PM (IST)

    Samsung का अनपैक्ड इवेंट जल्द शुरू होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई गैजेट पेश करने वाली है। लेकिन ज्यादातर फोकस गैलेक्सी S23 सीरीज पर ही है। अभी खबर आ रही है कि इनकी कीमते ऑनलाइन लीक हो गई है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Price of galaxy S23 leaked online ahead of launch

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने अपने सालाना इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड की घोषणा कर दी है। ये इवेंट 1फरवरी 2023 को होने जा रहा है। कंपनी इस इवेंट में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही हैं। जी हां सैमसंग गैलेक्सी S23 जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा, लोकिन इसके आने से पहले ही इसके फीचर्स और कीमत ऑनलाइन सामने आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन लीक हुई कीमत

    बता दें कि कई लीक में अलग- अलग क्षेत्रों के लिए स्मार्टफोन की कीमतें ऑनलाइन सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में, गैलेक्सी S23 सीरीज की ऑस्ट्रेलियाई कीमत ऑनलाइन लीक हुई थी और अब अमेरिकी बाजार की कीमतें इंटरनल वेरिजॉन डॉक्युमेंट से लीक हुई हैं। ताजा लीक से पता चलता है कि सैमसंग नए प्रीमियम फोन को अमेरिका में पुरानी कीमतों पर पेश करने पर विचार कर रही है। संभावना है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए भी ऐसा ही कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- चाहते हैं Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन तो करें ये काम, ले सकेंगे Bad Decisions जैसे 10 करोड़ गानों का मजा

    ये हो सकती हैं कीमतें

    लीक में जानकारी मिली है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 64,950 रुपये हो सकती है। इसके 256GB स्टोरेज मॉजल की कीमत अभी अज्ञात है। अगर गैलेक्सी S23+ की कीमतों की बात करें तो इसके 8GB रैम मॉडल 999 डॉलर हो सकती है।वहीं सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को भी गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के समान 1,199 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    अगर सैमसंग भारत में भी अपनी नई गैलेक्सी S23 सीरीज को उन्हीं पुरानी कीमतों पर पेश करने का फैसला करती है तो यह थोड़ी हैरानी वाली बात होगी क्योंकि कंपनी ने आमतौर पर नए मॉडल्स को 3,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ पेश किया है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S22 को भारत में 72,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसलिए, अगर कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S23 को भी समान कीमत पर लाने वाली है तो इसकी कीमत 75,999 रुपये हो सकती है।

    ये हो सकते हैं फीचर्स

    सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज की आधिकारिक कीमतें 1 फरवरी को ही सामने आएंगीस लेकिन इसके कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिली है। नया प्रीमियम 5G फोन तेज परफॉर्मेंस देने के लिए क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आ सकता है। सैमसंग आगामी गैलेक्सी S23 सीरीज के लिए चार साल के एंड्रॉयड OS और पांच साल के सुरक्षा अपडेट देगा । बताया जा रहा है कि इसके अल्ट्रा मॉडल में 200MP का  कैमरा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Twitter में जल्द आएंगे नए फीचर्स, Elon Musk ने कहा अब अन्य देशों के ट्वीट को कर पाएंगे ट्रांसलेट