Galaxy Unpacked 2023 की तारीख आई सामने, इवेंट में लॉन्च हो सकती Samsung की ये फ्लैगशिप सीरीज
सैमसंग ने आज अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 की धोषणा की है जो 1 फरवरी को होने वाला है। हर साल कंपनी इस इंवेट में अपने ने गैजेट पेश करती है। खबर मिली है कि इस इंवेट में कंपनी अपनी प्लेगशिप सीरीज Samsung Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च कर सकती है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung के भारत और दुनिया भर में हजारों यूजर्स है। हर साल कंपनी अपने यूजर्स के लिए गेलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करती है, जिसमें वह अपने कई प्रोडक्ट्स को पेश करती है। इस साल भी कंपनी ये इवेंट करने जा रही है। सैमसंग ने पुष्टि की है कि 2023 के लिए उसका पहला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 1 फरवरी को होगा। हालांकि सैमसंग ने अभी तक इवेंट में पेश किए जाने वाले उपकरणों का आधिकारिक तौर पर उन खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई लीक से इस बात का संकेत मिला है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी S23 लाइनअप को इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
ट्विटर में मिली जानकारी
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस इवेंट की जानकारी दी। इसके अलावा कंपनी अपने आधिकारिक न्यूज रूम में बताया कि वह COVID-19 महामारी के तीन साल बाद सैमसंग सैन फ्रांसिस्को में अपना पहला इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम को Samsung.com, Samsung Newsroom और Samsung के YouTube चैनल पर सुबह 10 बजे PST (11:30PM IST) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Bring your epic moments into the spotlight. Join us at #SamsungUnpacked, on February 1, 2023.
Learn more: https://t.co/D6nxwskXj1 pic.twitter.com/jllmsDvWmD
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 10, 2023
यह भी पढ़ें- iMessage पर छुपा कर ऐसे भेजें इनविजिबल टेक्स्ट, ऐपल भी नहीं पढ पाएगा आपके मैसेज
लॉन्च हो सकती है गैलेक्सी S23 सीरीज
कई लीक ने इस बात कर जोर दिया है कि सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के प्रेस रिलीज से भी इस बात के संकेत दिए गए है कि सैमसंग की प्लैगशिप S सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन- Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल है।
मिल सकते हैं ये फीचर्स
सभी तीन मॉडल भारतीय बाजार के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। बता दें कि कुछ लीक में यह भी पता चला है कि कंपनी एक नई चिप पर भी काम कर रही है, जो चुनिंदा क्षेत्रों में गैलेक्सी S23 को पावर दे सकती है। तीनों फोन में एक यूनिबॉडी डिजाइन हो सकता है। इसका मतलब है कि इस बार सैमसंग आयताकार मॉड्यूल के अंदर रियर कैमरे नहीं होंगे।
सैमसंग के इन फोन पर AMOLED E6 डिस्प्ले हो सकता है, जिसे हाल ही में iQOO 11 में देखा गया था। बता दें कि अल्ट्रा मॉडल में 200-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर शामिल होने की भी बात कही गई है। अफवाहें की माने तो सभी गैलेक्सी S23 फोन 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर ये सभी फोन Android 13 पर आधारित OneUI 5 के साथ आ सकते हैं।
इतनी हो सकती है कीमत
कंपनी ने इनकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि इनकी शुरुआती कीमत 70,000 रुपये से अधिक हो सकती है और अल्ट्रा मॉडल की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले साल, भारत में सैमसंग गैलेक्सी S22 की कीमत बेस मॉडल की कीमत 72,999 रुपये निर्धारित की गई थी, जबकि अल्ट्रा मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।