Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TWS Earbuds: आपके म्यूजिक सुनने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं ये डिवाइस

    By Jagran NewsEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 01:27 PM (IST)

    अगर आप म्यूजिक के शौकिन है और अपने लिसनिंग अनुभव को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ईयरबड्स आपके लिए सही विकल्प हैं। हम यहां कुछ टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स बात कर रहे हैं जो बेहतर बैटरी शानदार अनुभव के साथ कई दमदार फीचर्स पेश करते हैं।

    Hero Image
    These earbuds gives you better listening experience to users

    नई दिल्ली, ब्रह्मानंद मिश्र। कोई काम करते या टहलते हुए आप पाडकास्ट सुनना चाहते हैं या फिर बिस्तर पर लेट कर संगीत का आनंद लेना चाहते हैं, तो ट्रूली वायरलेस स्टीरियो यानी टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स एक सुविधाजनक विकल्प है। ये पूरी तरह से वायरलेस होते हैं यानी किसी बाहरी डिवाइस से जोड़ने की जरूरत नहीं है। दोनों ईयरपीस आपस में भी कनेक्ट नहीं होते। माइक्रोफोन और बैटरी ईयरबड्स के अंदर ही मौजूद होते हैं, जिससे जिम या किचेन जैसी जगहों पर तारों की उलझन से पूरी तरह मुक्त होकर आडियो का आनंद ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर बास व ट्रेबल के साथ वायरलेस ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी अपेक्षाकृत अच्छी होती है। आडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कुछ माडलों में न्वाइज कैंसिलेशन और बास-बूसटिंग जैसे फीचर्स होते हैं। हालांकि, आडियो की गुणवत्ता और बैट्री लाइफ आपके बजट तथा डिवाइस के माडल पर अधिक निर्भर करती है। यह चार्जिंग कम-कैरियर केस के साथ आते हैं। जब आप ईयरबड्स को इन केस के अंदर रखते हैं, तो वह चार्ज होते हैं। यहां जानते हैं कुछ टीडब्ल्यूएस ईयरबड़्स और उनके फीचर्स के बारे में...

    यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन पर लगवा रहे हैं नया स्क्रीन गार्ड तो इन बातों का रखें ध्यान, बढ़ जाएगी डिस्प्ले की लाइफ

    एपल एयरपाड्स (एमवी7एन2एचएन/ए)

    एपल का ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन चार्जिंग केस और लाइटनिंग यूएसबी केबल के साथ आता है। सफेद रंग वाले इस ईयरफोन की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और माइक्रोफोन अपेक्षाकृत बेहतर है। एयरपाड्स को आसानी से एपल के सभी डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी डिजाइन और साउंड क्वालिटी इसे खास बनाती है। सिंगल चार्ज पर यह तीन घंटे तक के टाक टाइम को सपोर्ट करता है।

    इसकी शुरुआती कीमत 12499 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो 2 सैमसंग के इस ईयरबड़्स का पेयर 24-बिट हाइ-फाइ आडियो, इंटेलिजेंट एएनसी (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन), एर्गोनामिक डिजाइन और वाटर रेसिस्टेंट टेक्नोलाजी के साथ आता है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5 को सपोर्ट करता है। एएनसी टेक्नोलाजी इस ईयरबड की खासियत है। साथ ही सैमसंग स्मार्टफोन के साथ इसकी साउंड क्वालिटी शानदार है। यह 360 डिग्री स्पेटियल आडियो को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी लाइफ लगभग पांच घंटे की होती है। इसकी कीमत 9990 रुपये है।

    वन प्लस बड्स प्रो

    डिजाइन, आडियो क्वालिटी, बैटरी लाइफ और कीमत के मानक पर वन प्लस बड़्स प्रो एक बेहतर विकल्प माना जा सकता है। इसका प्रेशर सेंसिटिव कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और न्वाइज कैंसिलेशन फीचर अच्छा है। हालांकि, इसके कुछ फीचर केवल वन प्लस स्मार्टफोन के साथ ही कार्य करते हैं। इस टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की कीमत 9990 रुपये है। ओपो इंको एक्स2 यह हाइ-रिजाल्यूशन आडियो को सपोर्ट करता है।

    साथ ही इसका न्वाइज कैंसिलेशन फीचर का प्रदर्शन बेहतर है। एएनसी टर्न आन करने पर इसकी बैटरी लाइफ लगभग पांच घंटे तक काम करती है। यह ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है और इसका वायरलेस रेंज लगभग 10 मीटर है। इसकी कीमत 8999 रुपये है। रियलमी बड्स एयर 3 रियलमी का बड्स एयर 3 ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है और वायरलेस रेंज 10 मी. है। इसका चार्जिंग टाइम दो घंटे और बैटरी लाइफ 30 घंटे है। इसमें 10 एमएम का डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर होता है। इसमें लो-लेटेंसी गेमिंग मोड की सुविधा है। इसकी कीमत 3999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- खत्म हुआ लंबा इंतजार! आ गया WhatsApp का ये फीचर, यूजर्स को मिलेगा शानदार अनुभव