Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का फ्लगैशिप स्मार्टफोन मिल रहा 25 हजार रुपये सस्ता, कैमरा और परफॉर्मेंस दोनों लाजवाब

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:00 AM (IST)

    Samsung Galaxy S23 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो बेस्ट मौका है। सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर फिलहाल 25 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस 23 स्मार्टफोन को अमजन से फिलहाल 35 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर मिलता है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S23 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग के अफोर्डेबेल प्रीमियम स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग के पिछले फ्लगैशिप Samsung Galaxy S23 5G को फिलहाल अमेजन इंडिया से करीब 35 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे वाटरप्रूफ बनाता है। इस फोन को कंपनी ने करीब 60 हजार रुपये की कीमत में भारतीय बाजार में उतारा था। यानी कंपनी इस फोन पर ग्राहकों को 25 हजार रुपए तक की धमाकेदार छूट दे रही है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको सैमसंग के प्रीमियम Galaxy S23 5G स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S23 5G पर मिल रहा डिस्काउंट

    ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर Samsung Galaxy S23 5G पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका है। Samsung Galaxy S23 5G का बेस वेरिएंट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन अमेजन पर फिलहाल 34,780 रुपये पर लिस्ट किया गया है।

    Samsung ने पिछले साल Galaxy S23 5G को भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अब अमेजन पर सैमसंग का यह स्मार्टफोन 25,219 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट लिस्ट है। इतना ही नहीं यूजर्स बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का भी बेनिफिट ले सकते हैं। PNB क्रेडिट कार्ड पर अमेजन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही पुराने फोन पर 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सचेंज में कितना डिस्काउंट मिलेगा यह पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

    Samsung Galaxy S23 5G की खूबियां

    Samsung Galaxy S23 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है। यह फोन 8 जीबी तक की रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस मफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Galaxy S23 5G का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 10 मेगापिक्सल करा और 12 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन में 3900mAh की बैटरी और 25 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: अगले महीने लॉन्च हो सकता है 6000 mAh बैटरी वाला फोन, iQOO ने कर ली बड़ी तैयारी