Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने लॉन्च हो सकता है 6000 mAh बैटरी वाला फोन, iQOO ने कर ली बड़ी तैयारी

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:30 PM (IST)

    iQOO Neo 10 Pro अगले महीने चाइना में लॉन्च हो सकता है। इसे नियो 9 प्रो के सक्सेसर के तौर पर कंपनी कई बड़े बदलावों के साथ लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले लगभग इसके सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल चुकी है। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियली कुछ भी रिवील नहीं किया है। इसे मिड-रेंज प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।

    Hero Image
    iQOO Neo 10 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ एंट्री करेगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईकू ने चीन में अपने सबसे फ्लैगशिप आईकू 13 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इसे जल्द ग्लोबली भी लॉन्च किया जा सकता है। अब कंपनी ने एक अफोर्डेबल मिड-रेंज सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर आए दिन खूबियों की डिटेल सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में iQOO Neo 10 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। जिसमें प्रोसेसर, डिस्प्ले और स्टोरेज समेत कई तरह की जानकारी मिली है। इसे पहले चाइना में लॉन्च किया जाएगा और बाद में ग्लोबली इसकी एंट्री होगी।

    अगले महीने लॉन्च की उम्मीद

    रिपोर्ट में कहा गया है कि iQOO Neo 10 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ एंट्री करेगा। इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन में 144 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। इसे अगले महीने चाइनीज बाजार में पेश किया जा सकता है। लॉन्च डिटेल आने वाले दिनों में मिल सकती है। 

    iQOO Neo 10 Pro एक्सपेक्टेड स्पेक्स

    अपकमिंग स्मार्टफोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आएगा। इसमें 6.78 इंच की 1.5k रेजॉल्यूशन वाली 8T LTPO डिस्प्ले मिलेगी, जो 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी। आईकू नियो 9 प्रो में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर था, लेकिन कहा गया है कि इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर देने की प्लानिंग में है।

    कैमरा 

    प्रोसेसर को 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें दूसरे स्टोरेज वेरिएंट भी मिलेंगे। फोन के रियर पैनल पर 50MP का मेन कैमरा और 50MP का सेकेंडरी सेंसर होगा। जबकि पिछले फोन में 50MP+8MP डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें सेल्फी 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो कि पिछले फोन के समान ही है।

    बैटरी और चार्जिंग

    स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh बैटरी से पावर लेगा। इसमें ‘Goodix’ अल्ट्रासॉनिक सेंसर भी हो सकता है। यह फास्ट काम करता है। ध्यान देने वाली बात है कि अपकमिंग iQOO Neo 10 Pro एक किफायती मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च होगा। इसकी कीमत iQOO Neo 9 Pro की तरह 40,000 रुपये से कम होगी। फिलहाल इस फोन के बारे में ऑफिशियली कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है। 

    iQOO Neo 9 Pro

    यह भी पढ़ें- Xiaomi 15 Ultra में होगा 200MP का कैमरा, फोटोग्राफी करने वालों की आएगी मौज ही मौज

    comedy show banner
    comedy show banner