Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20000 रुपये की रेंज में मिल रहा 75000 रुपये का ये फोन, ऐसे पाएं बेहतरीन ऑफर्स और डील्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 03:56 PM (IST)

    फोन कंपनियां अपने यूजर्स के लिए फोन्स पर ऑफर्स लाते रहते हैं। इस बार हम फ्लिपकार्ट पर मिल रहे। Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन के ऑफर्स और डील्स की बात कर रहे हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S21 FE 5G available on Flipkart

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक किफायती कीमत पर प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो Samsung Galaxy S21 FE 5G एक सही विकल्प हो सकता है। बता दें कि इस हैंडसेट की वास्तविक कीमत 75,500 रुपये है। हालांकि, आप फ्लिपकार्ट पर अलग ऑफर्स और डील्स के साथ का लाभ उठाकर इस डिवाइस को केवल 20,499 रुपये में पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S21 FE 5G पर मिल रहा डिस्काउंट

    फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy S21 FE 5G के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की MRP 74,999 रुपये है, जिसको आप 35,000 रुपये की छूट के साथ 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप सिटी बैंक, कोटक महिंद्रा और ICICI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके डिवाइस खरीदने पर आपको 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है, जिससे कीमत घटकर 37,999 हो जाती है।

    इसके अतिरिक्त, कस्टमर्स इस हैंडसेट को एक्सचेंज करके 17,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जिसके बाद इस फोन की कीमत 20,499 रुपये हो जाती है, जो मूल कीमत से 54,500 रुपये से कम है।

    यह भी पढ़ें - Black Friday Sale 2022: Flipkart इन प्लैगशिप स्मार्टफोन पर दे रहा बंपर डिस्काउंट, देखें आफर्स और डील

    Samsung Galaxy S21 FE 5G के फीचर्स

    Samsung Galaxy S21 FE 5G में आपको 6.4-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz सैंपलिंग रेट  मिलता है।

    सेल्फी के लिए, इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं इसके रियर पैनल पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी लेंस, 12MP वाइड लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh बैटरी भी मिलती है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें - Gaming Headphones: आपके गेमिंग अनुभव को शानदार बना देंगे ये हैडफोन, यहां देखें खासियत

    comedy show banner