Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S10 के फीचर्स लीक, 5G सपोर्ट और 6 कैमरे से लैस होगा स्मार्टफोन

Galaxy S10 को का एक प्रीमियम मॉडल और तीन रेग्युलर मॉडल लॉन्च किया जा सकता है

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 22 Nov 2018 10:47 AM (IST)Updated: Fri, 23 Nov 2018 12:38 PM (IST)
Samsung Galaxy S10 के फीचर्स लीक, 5G सपोर्ट और 6 कैमरे से लैस होगा स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S10 के फीचर्स लीक, 5G सपोर्ट और 6 कैमरे से लैस होगा स्मार्टफोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अपने Galaxy S-सीरीज के अगले स्मार्टफोन Galaxy S10 को Samsung के 10वें एनीवर्सरी पर लॉन्च कर सकता है। इस बात की जानकारी मीडिया में लीक हुई है। फोन दो सिरामिक बैक के साथ ही दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया जा सकता है। अमेरिकी मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 को का एक प्रीमियम मॉडल और तीन रेग्युलर मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। इसका प्रीमियम मॉडल 5G को सपोर्ट करेगा साथ ही यह फोन अगले साल गर्मी में लॉन्च किया जा सकता है।

loksabha election banner

5G के अलावा फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 कैमरा भी दिए जा सकते हैं। यह 6 कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसके रियर में 4 कैमरे दिए जा सकते हैं साथ ही इसके फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में रिवर्स वायरलैस चार्जिंग भी दिया जा सकता है। फोन के प्रीमियम मॉडल में बड़ा 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके लाइट मॉडल में Infinity-O डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। वहीं, रेग्युलर मॉडल में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Galaxy S10 के मुख्य आकर्षण

  • 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर सकता है
  • 6 कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन होगा
  • Infinity-O डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा

Qualcomm जल्द लॉन्च करेगा 5G सपोर्ट करने वाला चिपसेट

चिपसेट प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी Qualcomm जल्द ही 5G सपोर्ट वाला चिपसेट Snapdragon 8150 लॉन्च कर सकता है। यह चिपसेट OnePlus, Xiaomi, LG जैसी कंपनियों के नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन्स में दिया जा सकता है। ये कंपनियां इन दिनों 5G स्मार्टफोन्स बनाने की तैयारी कर रही हैं और अगले साल इनमें से कुछ कंपनियां अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं। वहीं, इस महीने 27 नवंबर को लॉन्च होने वाले Huawei Mate 20 Pro में 5G रेडी चिपसेट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Oppo A7 पावरफुल बैटरी और कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च, Redmi Note 6 Pro से है मुकाबला

Black Friday Sale 2018: सस्ते में इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका

Huawei Mate 20 Pro 27 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा के अलावा ये हैं खास फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.