Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M56 5G भारत में 17 अप्रैल को होगा लॉन्च, पिछले मॉडल से होगा 30 प्रतिशत तक पतला

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    Samsung Galaxy M56 5G को भारत में जल्द ही Galaxy M55 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा जिसे भारत में पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने दावा किया है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन पिछले मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत तक पतला होगा। पहले इस फोन को एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया था जिससे इसके मेजर फीचर्स सामने आए थे।

    Hero Image
    Samsung Galaxy M56 5G भारत में जल्द लॉन्च होगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy M56 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये जो Galaxy M55 5G का सक्सेसर होगा, जिसे अप्रैल 2024 में देश में पेश किया गया था। सैमसंग ने अब लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने फोन के डिजाइन को भी टीज किया है और आने वाले स्मार्टफोन की मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी किया। फोन के बारे में दावा किया गया है कि ये पिछले हैंडसेट की तुलना में 30 प्रतिशत पतला है। Galaxy M56 5G को पहले एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया था, जिसने चिपसेट, रैम और OS डिटेल समेत इसके कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स को सजेस्ट किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M56 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

    कंपनी के एक X पोस्ट के मुताबिक, सैमसंग Galaxy M56 5G को भारत में 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अनवील किया जाएगा। हैंडसेट को लेकर दावा किया गया है कि ये Galaxy M55 5G की तुलना में 30 प्रतिशत पतला होगा। इसकी थिकनेस 7.2 मिमी होगी। पुराने मॉडल की थिकनेस 7.8 मिमी है और इसका वजन 180 ग्राम है। अपकमिंग हैंडसेट का वजन समान रहने के लिए टीज किया गया है। हैंडसेट के लिए अमेजन पर लाइव की गई माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि सैमसंग Galaxy M56 5G देश में ई-कॉमर्स साइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। दावा किया जा रहा है कि ये अपने सेगमेंट का सबसे पतला फोन है। प्रमोशनल पोस्टर पर बारीक प्रिंट से पता चलता है कि फोन की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी।

    गौरतलब है कि Galaxy M55 5G के 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन्स की कीमत क्रमशः 26,999 रुपये, 29,999 रुपये और 32,999 रुपये थी।

    सैमसंग Galaxy M56 5G कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आएगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 2 मीटर तक गिरने से बचाता है और 4 गुना बेहतर स्क्रैच रेज़िस्टेंस देता है। इसमें विजन बूस्टर के साथ sAMOLED+ स्क्रीन होगी और दावा किया गया है कि इसमें पुराने हैंडसेट की तुलना में 36 प्रतिशत पतले बेजल और 33 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले होगा।

    Samsung Galaxy M56 5G में नया रियर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन है। जहां Galaxy M55 5G में रियर कैमरे लगाने के लिए तीन अलग-अलग सर्कुलर स्लॉट थे, वहीं आने वाले हैंडसेट में एक वर्टिकल, हल्का उठा हुआ पिल-शेप्ड आइलैंड होगा। इस आइलैंड के अंदर, मेन और अल्ट्रा-वाइड कैमरों को रखने के लिए एक छोटी पिल-शेप्ड यूनिट है, जबकि मैक्रो शूटर को इसके नीचे एक सर्कुलर स्लॉट में रखा गया है।

    Samsung Galaxy M56 5G के नए डिजान किए गए रियर कैमरा मॉड्यूल में 50-मेगापिक्सल का OIS-सपोर्टेड मेन सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसे बेहतर नाइट फोटोग्राफी को सपोर्ट करने के लिए टीज किया गया है। 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर HDR सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट AI इमेजिंग टूल्स जैसे ऑब्जेक्ट इरेजर और इमेज क्लिपर जैसे फीचर्स से लैस होगा।

    Samsung Galaxy M56 5G हाल ही में गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-M566B के साथ दिखाई दिया था। लिस्टिंग से पता चला है कि हैंडसेट में Exynos 1480 चिपसेट के साथ 8GB रैम दी जाएगी। उम्मीद है कि ये फोन Android 15 पर One UI स्किन के साथ चलेगा।

    यह भी पढ़ें: मोटोरोला की हो रही है लैपटॉप मार्केट में एंट्री, Moto Book 60 और Moto Pad 60 Pro 17 अप्रैल को होंगे लॉन्च