Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M36 स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, AI फीचर्स के साथ मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    सैमसंग ने अपकमिंग Galaxy M36 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। कंपनी अमेजन इंडिया पर अपने फोन का टीजर फोटो शेयर किया है। इस टीजर के जरिए कंपनी ने इस फोन के साथ आने वाले एआई फीचर्स को टीज करते हुए Monster AIcon लिखा है। इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy M36 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy M36 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर टीज किया गया है। इस फोन के टीजर इमेज से इसके डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल की एक झलक देखने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने Galaxy M36 के इंडिया लॉन्च की डेट का एलान नहीं किया है। संभव है कि कंपनी जल्द ही Galaxy M36 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की डेट की जानकारी शेयर कर सकती है।

    Samsung Galaxy M36 इंडिया लॉन्च डिटेल्स

    Samsung Galaxy M36 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को अमेजन पर टीज किया गया है। इस फोन के टीजर फोटो में कंपनी ने Monster AIcon लिखा है। इससे पता चलता है कि सैमसंग के बजट स्मार्टफोन में एआई फीचर्स दिए जाएंगे। फिलहाल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। इसके टीजर पोस्टर से पता चलता है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

    Samsung Galaxy M36: क्या होगा खास

    Samsung Galaxy M36 स्मार्टफोन को गीकबेंच की लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है। सैमसंग का यह फोन कंपनी के Exynos 1380 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इससे पहले कंपनी Galaxy M35 में भी यही चिपसेट दे चुकी है।

    सैमसंग का यह फोन बजट मिड रेंज में लॉन्च किया जाएगा। अगर अपग्रेड्स की बात करें तो Galaxy M36 में दिए जाने वाले AI फीचर इस फोन की हाइलाइट्स होंगे। Geekbench परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy M36 ने सिंगल कोर टेस्ट में 1004 प्वाइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 2886 प्वाइंट हासिल किए हैं।

    अपकमिंग Galaxy M36 स्मार्टफोन 6GB की रैम और Android 15 पर आधारित One UI 7 पर रन करेगा। सैमसंग के इस फोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    क्या होगी कीमत?

    Galaxy M36 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Galaxy M35 को रिप्लेस करेगा, जिसे कंपनी ने जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। इस फोन को 19999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। संभव है नए गैलेक्सी एम36 स्मार्टफोन को भी 20 हजार रुपये तक की रेंज में लाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: OnePlus के Bullets Wireless ईयरफोन्स वापसी करने जा रहे, 19 जून को होंगे लॉन्च