Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और AI फीचर्स वाले दो सस्ते स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Samsung ने पूरी की तैयारी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 06:55 PM (IST)

    Samsung जल्द ही भारत में Galaxy M36 और Galaxy F36 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ये दोनों फोन 20 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हो सकते हैं। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और Exynos 1380 चिपसेट होने की संभावना है। इनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

    Hero Image
    Galaxy M36 और Galaxy F36 स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung जल्द ही भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। सैमसंग के ये स्मार्टफोन Galaxy M और F सीरीज के मैंबर होंगे। कंपनी इन दिनों Galaxy M36 और Galaxy F36 को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 20 हजार रुपये तक की रेंज में उतारा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy M36 और Galaxy F36 की लॉन्चिंग से पहले इन दोनों की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर काफी जानकारी सामने आ चुकी हैं। सैमसंग बजट रेंज के इन स्मार्टफोन को अमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। यहां हम आपको इन फोन को लेकर सामने आई अब तक की डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Galaxy M36 और Galaxy F36: क्या होगी कीमत?

    Samsung Galaxy M36 और Samsung Galaxy F36 की कीमत के बारे कुछ भी जानकारी ऑफिशियल सोर्स से सामने नहीं मिली है। पिछले वेरिएंट से हिंट मिलता है कि सैमसंग के ये दो स्मार्टफोन 20 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किये जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फोन को जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy M36 को अमेजन और Samsung Galaxy F36 को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही ये दोनों फोन सैमसंग की ऑफिशियल ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    Galaxy M36 और Galaxy F36 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy M36 और Samsung Galaxy F36 दोनों स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन FHD+ होगा। अमेजन इंडिया पर Samsung Galaxy M36 को टीज करते हुए कंपनी साफ किया है कि यह Monster AIcon फोन है। इससे साफ होता है कि यह फोन एआई फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy M36 और Galaxy F36 दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल वाले Exynos 1380 चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे। इसके साथ ही इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सैमसंग की अपडेट पॉलिसी बदलने के बाद यह साफ है कि इन दोनों फोन को 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित One UI 7.0 पर रन करेगा।

    सैमसंग ने रियर कैमरा मॉड्यूल को अमेजन पर टीज किया है। हालांकि, उसने कैमर सेंसर को लेकर जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में कई एआई फीचर्स भी मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ Realme Narzo 80 Lite 5G लॉन्च, कीमत सिर्फ 9999 रुपये और खूबियां इतनी