Samsung Galaxy M14 5G: कल लॉन्च होगा सैमसंग का बजट फोन, सिंगल चार्ज में सुन पायेंगे 6 दिन तक म्यूजिक
Samsung Galaxy M14 5G कल सैमसंग अपना बजट 5G फोन भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से कम होगी। फोन में 50MP कैमरा 6000mAh बैटरी जैसे कई दमदार फीचर देखने को मिल सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 15 हजार तक है तो आप कल तक तक रुक जाइये। कल सैमसंग भारत में अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च करने वाला है।
Samsung Galaxy M14 5G को भारत में कल यानी 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। आइये आपको बताते हैं फोन में क्या फीचर दिये जा सकते हैं और और इसकी कीमत क्या होगी और इसे कहां से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M14 5G की कीमत
सैमसंग ने घोषणा की है कि फोन भारत में 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। ब्रांड ने यह भी संकेत दिया कि डिवाइस की कीमत 13,XXX रुपये होगी। यह या तो 13,499 रुपये या 13,999 रुपये हो सकता है, जिसे देखा जाना बाकी है। यूक्रेन में, डिवाइस की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए UAH 8,299 (~ रु 18,300) और 4GB + 128GB वैरिएंट के लिए UAH 8,999 (~ रु 19,900) है।
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी को यूक्रेन में सिल्वर, ब्लू और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में पेश कर रहा है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि यह स्मार्टफोन Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M14 5G की खासियत
फोन माइक्रोसाइट से पता चलता है कि स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। वेबसाइट यह भी पुष्टि करती है कि 5nm Exynos 1330 चिपसेट फोन को पावर देगा। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 155 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक, 58 घंटे का टॉक टाइम, 27 घंटे की वेब ब्राउजिंग और 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है।
Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स
हालांकि, स्मार्टफोन को यूक्रेन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। फोन में फ्रंट में 6.6 इंच का आईपीडी एलसीडी इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है। FHD+ पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। Exynos 1330 प्रोसेसर को 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है।
बॉक्स से बाहर, हैंडसेट Android 13 पर आधारित OneUI इंटरफ़ेस को बूट करता है। वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।