Samsung Galaxy M11 की कीमत में फिर हुई कटौती, जानें कितना सस्ता हुआ ये स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें खास फीचर्स के तौर पर पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 13MP के ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप के साथ आता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M11 की कीमत में एक बार फिर से कटौती गई है। पहली बार इस स्मार्टफोन की कीमत को दो महीने पहले कम किया गया था। वहीं अब एक बार फिर से यह कम कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। अब यूजर्स इसके बेस वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Samsung Galaxy M11 की नई कीमत
Samsung Galaxy M11 की नई कीमत पर नजर डालें तो इसके 3GB + 32GB स्टोरेज माॅडल को यूजर्स 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 4GB + 64GB स्टोरेज माॅडल 10,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, वायलेट और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M11 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी ओ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स 512GB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं।
Samsung Galaxy M11 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है, जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।